सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला

सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला, जानें 30 जून का ताजा भाव

1060 0

 

नई दिल्ली। सोना सोमवार को नए शिखर पर पहुंचने के बाद मंगलवार को फिसल गया। मंगलवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। सोना 20 रुपये सस्ता होकर 48534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

बता दें सोमवार को 24 कैरेट सोना 48600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, बाद में इसमें थोड़ी और नरमी आई। अगर हाजिर भाव की बात करें तो सोने का यह अब अब तक रिकॉर्ड है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में इस अभिनेत्री से हुई पूछताछ

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

सोना वाायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना की कीमत 86 रुपये की तेजी के साथ 48,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स में सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 86 रुपये अथवा 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 13,630 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.13 प्रतिशत बढ़कर 1,783.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी वाायदा और मजबूत

वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 147 रुपये की तेजी के साथ 49,130 रुपये प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 147 रुपये अथवा 0.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,130 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 10,529 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेष्रूकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण्र घरेलू बाजार में तेजी के रुख ककी वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 18.10 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Related Post

महाराज और एयर इंडिया दोनों बिकाऊ हैं’- कांग्रेस ने मीम शेयर कर सिंधिया पर साधा निशाना

Posted by - July 10, 2021 0
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी सरकार ने बड़ा इनाम दिया है, उन्हें नागरिक उड्डयन…
PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट का उद्घाटन

Posted by - April 29, 2022 0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शनिवार को सरदारधाम (Sardardham) द्वारा आयोजित ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट (GPBS)…
JAVDEKAR

महाराष्ट्र मामले पर हंगामे के बाद राज्यसभा स्थगित, जावड़ेकर बोले- गृह मंंत्री कर रहे वसूली, पूरे देश ने देखा

Posted by - March 22, 2021 0
नई दिल्ली । देश की संसद में सोमवार को महाराष्ट्र में 100 करोड़ की वसूली का मुद्दा गूंजा। संसद के…