सोने की बढ़ी चमक, चांदी 178 रुपए टूटी, जानें आज का भाव

542 0

नई दिल्ली। सोने की कीमतें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को 182 रुपये की तेजी के साथ 47,023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों तेजी और रुपये में गिरावट का आना है। पिछले कारोबार में, बहुमूल्य धातु 46,841 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी।

हालांकि, चांदी 178 रुपये की गिरावट के साथ 64,721 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। ये पिछले कारोबार में 64,899 रुपये पर रही थी। भारतीय रुपया सोमवार को 18 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.08 पर पहुंच गया।

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना तेजी के साथ 1,800 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। और चांदी 24.48 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट रही है। एक वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) ने कहा कि सोने की कीमतें सोमवार को स्पॉट गोल्ड के दाम के साथ कोमैक्स पर 0.40 फीसदी के उछाल के साथ ट्रेड कर रही थीं।

आपको बता दें कि, दिवाली से लेकर दिसंबर तक सोने के भाव 57 हजार रुपये से लेकर 60 हजार तक जा सकते हैं। यानी कि अभी जो कीमतें चल रही हैं उसमें 14 हजार प्रति 10 ग्राम तक तेजी आ सकती है। जहां तक चांदी की बात है तो उसमें भी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अधिकांश ट्रेडर्स का मानना है कि दिवाली या साल के अंत तक चांदी की कीमतें 76,000 से 82,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकती हैं।

Related Post

j&k: महबूबा मुफ्ती ने प्रशासन पर लगाया नजरबंद करने का आरोप

Posted by - September 7, 2021 0
महबूबा मुफ्ती ने प्रशासन पर उन्हें नजरबंद करने का आरोप लगाया। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत सरकार अफगानिस्तान के लोगों…
CM Bhajanlal Sharma

गरीबी हटाने का नारा देने वाली कांग्रेस का गरीब से कभी वास्ता नहीं रहा: सीएम भजनलाल

Posted by - April 21, 2024 0
बाड़मेर-बालोतरा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि किसान खेती के साथ ही पशुपालन का काम भी करता…
CM Dhami

युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन

Posted by - September 16, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) का जन्मदिन सोमवार को युवा संकल्प दिवस के रूप में पूरे उत्साह और…