सोने की बढ़ी चमक, चांदी 178 रुपए टूटी, जानें आज का भाव

618 0

नई दिल्ली। सोने की कीमतें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को 182 रुपये की तेजी के साथ 47,023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों तेजी और रुपये में गिरावट का आना है। पिछले कारोबार में, बहुमूल्य धातु 46,841 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी।

हालांकि, चांदी 178 रुपये की गिरावट के साथ 64,721 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। ये पिछले कारोबार में 64,899 रुपये पर रही थी। भारतीय रुपया सोमवार को 18 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.08 पर पहुंच गया।

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना तेजी के साथ 1,800 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। और चांदी 24.48 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट रही है। एक वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) ने कहा कि सोने की कीमतें सोमवार को स्पॉट गोल्ड के दाम के साथ कोमैक्स पर 0.40 फीसदी के उछाल के साथ ट्रेड कर रही थीं।

आपको बता दें कि, दिवाली से लेकर दिसंबर तक सोने के भाव 57 हजार रुपये से लेकर 60 हजार तक जा सकते हैं। यानी कि अभी जो कीमतें चल रही हैं उसमें 14 हजार प्रति 10 ग्राम तक तेजी आ सकती है। जहां तक चांदी की बात है तो उसमें भी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अधिकांश ट्रेडर्स का मानना है कि दिवाली या साल के अंत तक चांदी की कीमतें 76,000 से 82,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकती हैं।

Related Post

CM Nayab Singh

दिव्यांगजनों के लिए नायब सरकार का बड़ा फैसला, हरियाणा दिव्यांग पेंशन नियमों में दी संशोधन को मंजूरी

Posted by - January 23, 2025 0
चंडीगढ़। हरियाणा में दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से…

सोनिया गांधी का पार्टी नेताओं को संदेश, बोली- अनुशासन-एकजुटता दिखानी होगी

Posted by - October 26, 2021 0
नई दिल्‍ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर पार्टी नेताओं को हिदायत दी है। उन्‍होंने मंगलवार…
Mamta Banergy

पश्चिम बंगाल: आपकी बेटी हूं, कहें तो करूंगी नामांकन, वरना नहीं- ममता बनर्जी

Posted by - March 9, 2021 0
नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल)। ममता बनर्जी (Mamata Banergy) ने आज नंदीग्राम में तृणमूल की रैली को संबोधित किया। ममता बनर्जी (Mamata…