सोने ने रचा इतिहास

सोने ने रचा इतिहास, चांदी 50000 के पार, जानें आज के ताजा भाव

972 0

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई तेजी और रुपये में आई कमजोरी के चलते घरेलू बाजार में सोने की कीमतें फिर से बढ़ गई है। बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 723 रुपये बढ़कर 49,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बता दें कि मंगलवार को सोना 49,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी के दाम 104 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो गया है। चांदी का दाम आज 50,520 रुपये प्रति किलो हो गया है।

सोने की नई कीमतें

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को 99.9 फीसदी वाले शुद्ध सोने की कीमतें 49,898 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 49,126 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम 1,800 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए है।

चांदी की नई कीमतें

बुधवार को दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी की कीमतें 50,520 रुपये से गिरकर 50,822 रुपये पर आ गई है।

कोरोना वायरस संकट के चलते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मई में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) में 815 करोड़ रुपए का निवेश आया है। इसकी वजह यह है कि निवेशक अब निवेश के सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। पिछले साल इस श्रेणी का प्रदर्शन अन्य संपत्तियों की तुलना में बेहतर रहा है। अगस्त 2019 से गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में कुल 3,299 करोड़ रुपये का निवेश आया है।

कोविड-19 की चिंता में शेयर बाजार की तेजी थमी, करीब एक फीसदी फिसला

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के ताजा आंकड़ों के अनुसार मई गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश 815 करोड़ रुपए रहा। अप्रैल में इसमें 731 करोड़ रुपए का निवेश आया था। हालांकि, मार्च में इससे 195 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी। इससे पहले फरवरी में इसमें 1,483 करोड़ रुपए और जनवरी में 202 करोड़ रुपए का निवेश आया था। पिछले साल दिसंबर में इसमें 27 करोड़ रुपए और नवंबर में 7.68 करोड़ रुपए का निवेश आया था। अक्टूबर में निवेशकों ने इस श्रेणी से 31.45 करोड़ रुपए की निकासी की थी।

गोल्ड से कमाई करना हुआ आसान

साल 2013 के बाद लोगों में फिजिकल गोल्ड के अलावा भी दूसरे विक्लपों में रूचि देखने को मिली है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोगों को फिजिकल गोल्ड से इतर पेपर गोल्ड (Paper Gold) में निवेश के कई विकल्प मिल रहे हैं। यही नहीं, सोने में निवेश से कमाई के अलावा भी लोगों को गोल्ड डिलीवरी का विकल्प भी मिल रहा है। निवेशकों के अलावा आम लोग भी पेटीएम गोल्ड, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ETF जैसे निवेश के विकल्प का भरपूर फायदा उठा रहे हैं।

एमसीएक्स गोल्ड निवेशकों को कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदने का विकल्प दे रहा है। एमसीएक्स गोल्ड में इस निवेश की खास बात है कि न्यूनतम 1 ग्राम सोने को भी अपने डीमैट अकाउंट में रखा जा सकता है। जरूरत पड़ने पर इसकी डिलीवरी भी ली जा सकती है।

Related Post

Mamta Banerjee

TMC ने उठाए सवाल, EC ने अफसरों-CAPF के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य क्यों नहीं की?

Posted by - April 29, 2021 0
कोलकाता। निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों अथवा उनके एजेंट के लिए उनके पास…
नितिन गडकरी

पेट्रोल और डीजल के अलावा इन ईंधनों पर चलेगी गाड़ियां : नितिन गडकरी

Posted by - February 7, 2020 0
नई दिल्ली। भारत में जल्द एथेनॉल, मेथेनॉल, बायोडीजल, सीएनजी, एलएनजी और हाइड्रोजन का प्रयोग ईंधन के रूप में होगा। इससे…
cm dhami

सीएम धामी ने लोगों की समस्याएं सुन दिये निस्तारण के निर्देश

Posted by - December 17, 2022 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित जनता मिलन…