अदरक से मिलेगी बालों की खोई चमक, ऐसे करें इस्तेमाल

169 0

सर्दी के मौसम में अदरक वाली चाय (Ginger Tea) मिल जाये तो इस बात का मज़ा ही कुछ और है। अदरक का उपयोग जहा मसालों से लेकर चाय में किया जाता है। वही इसका उपयोग बालो (Hair) की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है।

औषधि युक्त अदरक, न सिर्फ शरीर के लिए लाभदायक है बल्कि खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी फायदेमंद है। चमकदार बाल आपकी व्यक्तित्व की पहचान होते है। आज हम आपको बालो को चमकदार बनाने के लिए अदरक के उपयोग के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में……

* बालो की चमक बढ़ाने के लिए अदरक का तेल उपयुक्त होता है। यह आपको आसानी से बाज़ार में मिल भी जायेगा नही मिलता है। अदरक में जो एंटीबेक्टीरियल गुण होते है वो बालो को बेजान नही होने देते है।

* बालो को टूटने से बचाने के लिए भी अदरक फायदेमंद है। इसके लिए आदरक की गाँठ को बालो की जड़ में लगाये, जिससे बाल झड़ना बंद हो जायेंगे।

Related Post

Sana Khan

सना खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री किया गुडबाय, मानवता की सेवा को बताया लक्ष्य

Posted by - October 9, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान (Sana Khan) ने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया…