Dwadasha Madhava

महाकुम्भ में द्वादश माधव परिक्रमा का माहात्म्य बता रही खास गैलरी

87 0

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ (Maha Kumbh) की यात्रा में त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी के साथ ही यहां द्वादश मंदिरों की परिक्रमा का भी विशेष महत्व है। द्वादश माधव की परिक्रमा (Dwadasha Madhava Parikrama) के महात्म्य को जानने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला क्षेत्र के सेक्टर 01 काली सड़क स्थित नमामि गंगे के एग्जिबिशन हॉल पहुंच रहे हैं। इस हॉल के दाईं ओर किनारे पर इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटैक) द्वारा द्वादश माधव परिक्रमा को लेकर गैलरी स्थापित की गई है। इस गैलरी में चित्र समेत द्वादश मंदिरों के महत्व और परिक्रमा के विषय में संपूर्ण जानकारी दी गई है। पौराणिक मान्यता के अनुसार प्रयागराज के संगम के निकट कल्पवास और त्रिवेणी संगम में स्नान का फल द्वादश माधव मंदिरों की परिक्रमा करने के बाद ही प्राप्त होता है।

दसवीं शताब्दी की भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्तियां कर रहीं आकर्षित

इंटैक ने नमामि गंगे एक्जीबिशन हॉल में द्वादश माधव परिक्रमा (Dwadasha Madhava Parikrama) गैलरी का निर्माण किया है। साथ ही यहां दसवीं और 11वीं शताब्दी की भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्तियों की रेप्लिका भी स्थापित की है। इसमें भगवान विष्णु की एक मूर्ति दुर्लभ योग मुद्रा में भी है। नमामि गंगे के एक्जीबिशन हॉल में आने वाले श्रद्धालु द्वादश माधव परिक्रमा की आकर्षक गैलरी में भी समय बिता रहे हैं और द्वादश माधव के पौराणिक माहात्म्य के विषय में जानकारी इकट्ठी कर रहे हैं। यही नहीं, इंटैक ने द्वादश माधव मंदिर के पुजारियों, समिति के सदस्यों व अन्य सक्षम लोगों की मदद से शोध कर एक बुकलेट भी प्रकाशित की है।

योगी सरकार में बिना बाधा सुचारू रूप से जारी है परिक्रमा

द्वादश माधव मंदिर (श्री वेणी माधव, श्री आदि माधव, श्री मनोहर माधव, श्री बिंदु माधव, श्री गदा माधव, श्री चक्र माधव, श्री शंख माधव, श्री अक्षय वट माधव, श्री संकष्टहर माधव, श्री अनंत माधव, श्री असि माधव और श्री पद्म माधव) प्रयागराज के अलग अलग क्षेत्रों में स्थित हैं। त्रेतायुग में महर्षि भारद्वाज के निर्देशन में 12 माधव की परिक्रमा की जाती थी, लेकिन मुगल और ब्रिटिश प्रशासन के दौरान, द्वादश माधव के मंदिरों को नष्ट कर दिया गया था, जिससे परिक्रमा की परंपरा कई बार रुकी और कई बार पुनः शुरू हुई।

1947 में स्वतंत्रता के बाद, संत प्रभुदत्त ब्रह्मचारी ने 1961 में माघ मास के दौरान द्वादश माधव मंदिरों की परिक्रमा का शुभारंभ किया। इस यात्रा में उनके साथ शंकराचार्य निरंजन देवतीर्थ और धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज भी शामिल हुए। योगी सरकार में बिना किसी बाधा के परिक्रमा सुचारू रूप से जारी है।

प्रयाग की आध्यात्मिक विरासत के केंद्र हैं द्वादश माधव (Dwadasha Madhava)

द्वादश माधव (12) भगवान श्री विष्णु के बारह दिव्य स्वरूप तीर्थराज प्रयाग की आध्यात्मिक विरासत के केंद्र में अवस्थित हैं। गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम त्रिवेणी के निकट स्थित ये मंदिर भगवान श्री विष्णु की शाश्वत उपस्थिति के प्रतीक माने जाते हैं। शास्त्रीय मान्यता है कि भगवान श्री विष्णु ने त्रिवेणी संगम की पवित्रता की रक्षा और वहां आने वाले असंख्य श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के लिए इन द्वादश स्वरूपों को धारण किया था।

एक और धार्मिक मान्यता के अनुसार सभी देवी देवताओं के साथ भगवान ब्रह्म जी ने श्री विष्णु से निवेदन किया की वो संरक्षक के रूप में प्रयाग क्षेत्र में स्थापित हों। भगवान श्री विष्णु ने प्रार्थना स्वीकार करते हुए द्वादश माधव के रूप में प्रयाग क्षेत्र की रक्षा करने का संकल्प लिया।

Related Post

CM Yogi

अब राष्ट्रीय खिलाड़ियों को थर्ड एसी में यात्रा की सुविधा मिलेगी: सीएम योगी

Posted by - September 27, 2022 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुजरात में प्रस्तावित 36वें राष्ट्रीय खेल में उत्तर प्रदेश की ओर से शामिल…
AK Sharma

एके शर्मा ने डेंगू एवं संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के दिए निर्देश

Posted by - November 8, 2022 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश…
Manohar Lal Khattar

कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए हरित ऊर्जा व सौर ऊर्जा पर अधिक ध्यान केन्द्रित किया जाए: मनोहर लाल

Posted by - November 15, 2024 0
लखनऊ। केन्द्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar)  ने उ0प्र0 में पहली बार आयोजित डिस्ट्रीब्यूशन…
Siddharth Nath

अखिलेश इतने ही काबिल थे तो जनता ने क्यों किया खारिज : सिद्धार्थनाथ

Posted by - November 16, 2021 0
‘‘सुबह से मेरी हंसी रुक नहीं रही है। दरअसल अंग्रेजी के एक अखबार में मैंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष…