देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में 805 मरीजों की मौत

284 0

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। रोजाना 15 हजार के आसपास नए कोरोना केस आ रहे हैं। और अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 14,348 नए केस सामने आए है। कल की तुलना में नए केसों में कमी आई है। गुरुवार को यह आंकड़ा 16,156 था।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना से मौत के 805 मामले रिपोर्ट हुए हैं। देश में अब तक महामारी की वजह से 4,57,191 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 98.19 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में 13,198 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,36,27,632 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केसों की बात की जाए तो यह कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे निचले स्तर पर है। संख्या के आधार पर, देश में फिलहाल 1,61,334 मरीजों का इलाज चल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कल कोरोना की 74 लाख 33 हजार 392 डोज दी गईं। जिसके बाद देश में अबतक 104 करोड़ 82 लाख 966 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12 लाख 84 हजार 552 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसके बाद कल तक कुल 60 करोड़ 57 लाख 82 हजार 957 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post

Brigadier Lidder

शहीद ब्रिगेडियर लिड्डर को बेटी ने दी मुखाग्नि, बोलीं- मेरे पापा हीरो थे

Posted by - December 10, 2021 0
तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत के साथ जान गंवाने वाले उनके सलाहकार ब्रिगेडियर एल.एस.…
Satyendra Jain

जेल में गुजरेंगे सत्येंद्र जैन के दिन, कोर्ट ने जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित

Posted by - June 14, 2022 0
नई दिल्ली: दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) राष्ट्रीय राजधानी में विशेष CBI अदालत के रूप में अपनी जमानत…