stale roti

हार्ट पेशेंट्स के लिए रामबाण है इस आटे की रोटियां

117 0

रोटियां तो कई तरह के आटे की बनाई जाती हैं जिनमें से अलसी (Flaxseed) के आटे की रोटी हार्ट पेशेंट्स के लिए स्वास्थयवर्धक मानी जाती है. इसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. तो बिना किसी के देरी के आइए जानते हैं अलसी की रोटी बनाने की विधि.

अलसी की रोटी बनाने की सामग्री:

50 ग्राम अलसी

आटा एक कटोरी

पानी आवश्यकतानुसार

अलसी की रोटी बनाने की विधि:

– सबसे पहले मीडियम आंच पर एक पैन गरम करने के लिए रखें.

– पैन के गरम होते ही इसमें अलसी डालकर भूनें.

– अलसी के भुनते ही आंच बंदकर इसे ठंडा होने के लिए अलग रख दें.

– अलसी को ठंडाकर इसे मिक्सर जार में डालकर पीस लें.

– पीसने के बाद इसे एक प्लेट में निकालकर तीन हिस्सों में बांट लें. एक सुबह, एक दोपहर और एक रात के लिए.

– फिर इसे आटे के साथ मिलाकर धीरे-धीरे पानी डालते हुए आटा गूंद लें.

– जितनी रोटियां खानी हो बनाइए और खाइए.

नोट:

– आटे को दूसरे दिन के लिए न रखें.

– सुबह की रोटी रात में न खाएं.

– अलसी की पराठे और पूरियां नहीं बल्कि रोटियां ही बनाएं.

Related Post

फटी एड़ी

पैरों की फटी एड़ियों को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलु नुश्खे

Posted by - November 24, 2019 0
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों में हमारी स्किन बहुत रुखी-रुखी हो जाती हैं। देखने में बेजान सी लगती जाती हैं। सर्दी में…
Aligarh Numaish

अलीगढ़ की दिलकश नुमाइश होगी ऐतिहासिक, सोशल मीडिया पर किया जाएगा लाइव प्रसारण

Posted by - January 26, 2021 0
अलीगढ़ में पांच फरवरी से दो मार्च तक नुमाइश का आयोजन किया जाएगा। जिसके उद्घाटन से पूर्व एक वीडियो जारी…