RAPE

बलात्कार के आरोप में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

656 0

फतेहपुर जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में एक दलित लड़की से कथित तौर पर बलात्कार के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। फतेहपुर शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक  सत्येन्द्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की 17-18 साल की दलित लड़की से बलात्कार करने के आरोप में सलमान नामक युवक के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।  उन्होंने कहा की शिकायत में कहा गया है कि दुष्कर्म की घटना रविवार को हुई। सिंह ने बताया कि पीड़िता की उम्र के निर्धारण के लिए चिकित्सकीय जांच का इंतजार किया जा रहा है। इसके लिए पीड़िता को सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

अपहरण और हत्या के मामले में दोषी को मृत्युदंड

एसएचओ ने बताया कि पिछले साल लड़की की मां ने इस मामले के आरोपी के भाई और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था, जिसमें आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।  पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी लड़की की मां ने दो लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर तहरीर दी थी, लेकिन बाद में आरोपी पक्ष से समझौता होने के बाद तहरीर वापस ले ली थी।

Related Post

PM Modi

‘हरेकृष्ण महताब ने इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस में अहम भूमिका निभाई’: PM नरेन्द्र मोदी

Posted by - April 9, 2021 0
ऩई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को ‘उत्कल केसरी’ हरेकृष्ण महताब की ओर से लिखित पुस्तक ‘ओडिशा…