वैक्सिंग के बाद भी पैर नहीं दिखते खूबसूरत, तो ट्राई करें ये टिप्स

120 0

आजकल लड़कियां शार्ट्स पहनना पसंद करती हैं। जिसके लिए वो वैक्सिंग (Waxing) और पॉलिशिंग वगैरह पार्लर जाकर कराना पसंद करती हैं। लेकिन कई बार पार्लर में कराई महंगी वैक्सिंग (Waxing) भी टांगों को खूबसूरत नहीं दिखा पाती। क्योंकि टांगों पर दिखने वाले पोर्स काफी भद्दे लगते हैं। जिन्हें अक्सर लड़कियां स्ट्राबेरी लेग्स कहकर चिढ़ाती हैं। अगर इस तरह की समस्या आपके साथ भी होती है तो ये ट्रिक जरूर काम आएगी।

दरअसल, कई बार लड़कियां वैक्सिंग के साथ ही घर पर ही रेजर से छोटे बालों को क्लीन करती हैं। जिसके बाद ये छेद खुले छुट जाते हैं। इन रोमछिद्रों में हवा भर जाती है। जिसकी वजह से स्किन के ऑयल का ऑक्सीकरण हो जाता है। जिसकी वजह से पैरों में काले धब्बे दिखने लगते हैं। आइए जानें कैसे बचें इस तरह की समस्या से।

सबसे पहले तो अगर आपके पैरों पर इस तरह के धब्बे या स्ट्राबेरी लेग्स की समस्या है तो एक बड़े चम्मच हल्दी के पाउडर को लेकर इसमे नारियल का तेल मिलाकर गाढा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को टांगों पर या प्रभावित पैरों के हिस्से पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर किसी साफ तौलिये या फिर कपड़े से साफ कर लें। इसके इस्तेमाल से त्वचा के पोर्स छोटे हो जाते हैं।

इसके साथ ही स्ट्राबेरी लेग्स से बचने का प्रयास करें। जैसे पैरों पर हमेशा मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें। जिससे कि डेड स्किन बनने या परत जमने का मौका ना मिले।

पैरों को नियम से एक्सफोलिएट करें। अच्छे स्क्रब फिर वो चाहे घर पर बने हो या बाजार के हों, इस्तेमाल करें।

इसके साथ ही रेजर की बजाय घर पर बालों को साफ करने के लिए एपिलेटर का इस्तेमाल करें। ये त्वचा के रोम छिद्रों को खोले बिना ही बालों को जड़ से निकाल देता है।

Related Post

CM KEJARIWAL

घर-घर राशन योजना पर रोक- केजरीवाल, बोले- हम बिना नाम के ही करेंगे काम

Posted by - March 20, 2021 0
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना के तहत राशन की डोर स्टेप डिलीवरी को लेकर अरविंद केजरीवाल…
Chardham yatra

चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन में होगा बदलाव, फोटोमैट्रिक पंजीकरण की व्यवस्था

Posted by - March 16, 2021 0
देहरादून। चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर आने वाले यात्रियों के लिए पर्यटन विभाग फोटोमैट्रिक पंजीकरण की व्यवस्था करने जा रहा…