इंदौर की घटना से व्यथित मशहूर शायर राहत इंदौरी

इंदौर की घटना से व्यथित मशहूर शायर राहत इंदौरी, बोले- शहर को किसकी नज़र लगी?

1036 0

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर हमले से मशहूर शायर राहत इंदौरी काफी दुखी हैं। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि जो वीडियो सामने आया है। उसकी वजह से सारे मुल्क के सामने शर्मिंदगी से गर्दन झुक गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग आपके पास आ रहे हैं उनकी मदद कीजिए।

राहत इंदौरी ने वीडियो में कहा कि पूरा हिंदुस्तान हैरत में है कि ये इंदौर शहर जो इतना पढ़ा लिखा है, इस शहर को क्या हो गया?

राहत इंदौरी ने वीडियो में कहा कि दोस्तों कल जो हमारे शहर में हुआ, उसकी वजह से यकीन मानिए कि सारे मुल्क के लोगों के सामने शर्मिंदगी से गर्दन झुक गई। ये लोग जो आपके साथी थे और आपकी तबीयत देखने आए थे। आपने उनके साथ आपने जो सुलूक किया, पूरा हिंदुस्तान हैरत में है कि ये इंदौर शहर जो इतना पढ़ा लिखा है, इस शहर को क्या हो गया? किसकी नज़र लग गई? किन अफवाहों में आप लोग घिर गए?

राहत इंदौरी ने लोगों से अपील की है कि खुदा के लिए सोच समझकर कदम उठाएं। जो लोग आपके पास आ रहे हैं आपकी मदद के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, स्वास्थ्य अधिकारी, पुलिस अधिकारी ये सब हमारे मददगार हैं। इनकी मदद अगर आज आप करेंगे तो वक्त कल हमारी मदद करेगा।

जानें क्या है वायरल वीडियो?

बताते चलें कि इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट और पथराव का मामला टाटपट्टी बाखल इलाके का है। वहां पर स्वास्थ्य महकमे की टीम COVID-19 स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थी। कथित तौर पर इसी बात पर स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने पुलिस के बैरिकेड को तोड़ा और स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव कर दिया। बाद में पुलिस वालों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले, सोमवार को रानीपुरा इलाके में COVID-19 की जांच में जुटी टीम ने आरोप लगाया था कि मोहल्ले के लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की और उन पर थूका गया।  बता दें की इस मामले में प्रशासन ने हेल्थ स्टाफ पर हमले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।

Related Post

Anand Bardhan

आईटीडीए के माध्यम से विभागों को क्लाउड सेवा भी उपलब्ध करायी जाए: मुख्य सचिव

Posted by - May 14, 2025 0
देहरादून: मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन (Anand Bardhan) ने बुधवार को सचिवालय में सूचना प्रोद्योगिकी विभाग की समीक्षा की। बैठक के…
CM Vishnudev Sai

जांजगीर के तीन मजदूरों की हैदराबाद में मौत पर मुख्यमंत्री साय ने जताया दुःख

Posted by - May 8, 2024 0
रायपुर। हैदराबाद के बाचूपल्ली इलाके में निर्माणाधीन इमारत गिरने से छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के तीन लोगों सहित ओडिशा के…