Explosion

निजी स्कूल के वाशरूम में विस्फोट, चौथी क्लास की छात्रा घायल

108 0

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार सुबह 10:15 बजे मंगला इलाके में मौजूद एक निजी स्कूल के वाशरूम में अचानक एक रहस्यमयी विस्फोट (Explosion) हुआ। इस घटना में कक्षा IV की एक छात्रा घायल हो गई। सूचना मिलते ही स्कूल में चल रहे फाइनल एग्जाम के दौरान मौजूद टीचरों ने तुरंत वाशरूम की तरफ दौड़े। वहां पहुंचकर उन्हें घायल अवस्था में जमीन पर पड़ी छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि उन्हें संदेह है कि किसी ने प्रयोगशाला में इस्तेमाल होने वाले सोडियम या अन्य रासायनिक पदार्थ को वाशरूम में रख दिया था, जिससे यह विस्फोट (Explosion) हुआ। इस संदिग्ध गतिविधि को लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

निजी स्कूल के वाशरूम में विस्फोट (Explosion) 

बिलासपुर के सिविल लाइंस शहर के सिटी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (CSP) नीमितेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है और स्कूल के स्टाफ व छात्रों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक विस्फोट का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि किसी ने जानबूझकर रासायनिक पदार्थ का उपयोग किया होगा।

फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत एकत्रित किए हैं और इस मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस उम्मीद कर रही है कि आने वाले दिनों में और सबूत मिलने पर घटना के पीछे के संदिग्धों की पहचान हो जाएगी। इस बीच, घायल छात्रा की हालत स्थिर बनी हुई है और उसे चिकित्सकीय देखभाल दी जा रही है।

यह घटना बिलासपुर में होने वाले अन्य घटनाओं से अलग दिखाई दे रही है और प्रशासन एवं पुलिस को इस मामले की गंभीरता का एहसास हुआ है। स्कूल प्रशासन ने माता-पिता को भी सूचना दे दी है और सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए।

Related Post

CM Vishnudev Sai

सीएम विष्णुदेव साय आदिवासी बालिका छात्रावास भवन-आश्रम का करेंगे लोकार्पण

Posted by - August 2, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) 3 अगस्त को 12 बजे जिले के आरंग में आदिवासी बालिका छात्रावास-आश्रम के…
Vice President Venkayya Naidu

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सपरिवार भगवान वेंकटेश्वर के किए दर्शन

Posted by - March 5, 2021 0
चित्तूर । उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkayya Naidu) ने सपरिवार भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन किए। उपराष्ट्रपति ने देश…