Explosion in Moradabad's firecracker factory

मुरादाबाद के पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 24 से अधिक महिलाएं झुलसी

618 0

मुरादाबाद। मुरादाबाद जिले की कांठ तहसील के फकीर गंज क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पटाखा फैक्ट्री में भरे पड़े बारूद में धमाका (Explosion in Moradabad’s firecracker factory) हो गया। धमाके से फैक्ट्री में पटाखा बना रहीं 24 से अधिक महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं।

कांठ तहसील के फकीर गंज क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में पटाखा बनाते समय बारूद में हुए धमाके से 24 से अधिक महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं। धमाका इतनी तेज था कि फैक्ट्री की छत पर पड़ी टीन की चादर हवा में उड़ गई।

बारूद की आग से झुलसी महिलाओं को उपचार के लिए कांठ सीएचसी, प्राइवेट अस्पताल के अलावा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। धमाके के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिला अस्पताल में भर्ती सात में से दो महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है।

 

Related Post