Padmabhushan Anil Prakash Josh

कोविड-19 जैसी महामारी का कारण पर्यावरण का दोहन है : पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी

1486 0

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में शुक्रवार को विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक अध्यक्षता में सेन्टर फॉर एडवांस स्टडीज के विद्यार्थियों के लिए एक विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान  पद्मभूषण पर्यावरणविद् अनिल प्रकाश जोशी (Padmabhushan Anil Prakash Joshi ) बतौर मुख्यवक्ता उपस्थित रहे। इस अवसर अनिल प्रकाश जोशी ने बताया कि हमें पर्यावरण के पुर्नवास के लिए कार्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी का कारण पर्यावरण का दोहन है। उन्होंने कहा कि हमें जल संरक्षण के लिए संवेदनशील होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि हमें स्वस्थ जीवन चाहिए तो पर्यावरण के स्वास्थ्य के लिए भी कार्य करना पड़ेगा। इस अवसर पर संस्थान निदेशक प्रो मनीष गौड़, डॉ अनुज शर्मा एवं लगभग 90 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि का 18 वां दीक्षांत समरोह शनिवार को प्रातः 11 बजे से विवि परिसर स्थित अटल विहारी वाजपेई बहुउद्देशीय सभागार में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर पर्यावरणविद् पद्मश्री एवं पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित अनिल प्रकाश जोशी बतौर मुख्य अतिथि मंचासीन रहेंगे| पर्यावरणविद् अनिल प्रकाश जोशी को डीलिट् की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।

नोरा फतेही ने कमेडी शो शादी के लिए तैयार होने का किया ऐलान

90 पीएचडी छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी।  कुल 65 मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किया जाएगा, जबकि इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन की बीटेककी छात्रा श्रृष्टि सिंह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा। साथ ही इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन की बीटेककी छात्रा ऋतू वर्मा को कमल रानी मेडल प्रदान किया जायेगा। साथ सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के 2 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।  इस दौरन 55181 छात्र-छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में उपाधि प्रदान की जाएगी।

 

विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नीरज सरन श्रीवास्तव को डिस्टेंगविस एल्युमिनाई अवार्ड प्रदान किया जायेगा। नीरज सरन श्रीवास्तव विश्वविद्यालय के सम्बद्ध संस्थान एकेजीईसी, गाजियाबाद से 2005 से 2009 बैच में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की पढ़ाई कर वर्ष 2009 में विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्त की। वर्तमान में नीरज सरन टोरेन्टो, यूएसए में डीटीएल लैब्स के को-फाउंडर एवं सीटीओ हैं।
समारोह में मंच पर विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक, प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा राधा एस चौहान, विश्वविद्यालय के कुलसचिव नन्द लाल सिंह प्रतिकुलपति प्रो. विनीत कंसल, विद्या परिषद् एवं कार्य परिषद् के सदस्य तथा डीन उपस्थित रहेंगे।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 18 वें दीक्षांत समरोह के अवसर पर शुक्रवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सायं 3 बजे पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान दीक्षांत समारोह की समय सारणी के अनुरूप विभिन्न क्रियाओं का पूर्वाभ्यास किया गया।

Related Post

संसद में काम नहीं हो पा रहा है, क्योंकि सरकार विपक्ष की जायज मांगों से सहमत नहीं- जयराम रमेश

Posted by - July 27, 2021 0
पेगासस जासूसी विवाद पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही बाधित…
19 Naxalites arrested

अबूझमाड़ के जंगल में जवानों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर

Posted by - July 3, 2024 0
नारायणपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर जवानों और नक्सलियों के बीच अबूझमाड़ के जंगल में मंगलवार सुबह हुई शुरू हुई मुठभेड़ (Abujhmad…
Narcotics Control Bureau

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस को मिले अहम सबूत, जल्द कर सकती है गिरफ्तार

Posted by - July 31, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस को अहम सबूत मिले हैं। जल्द…

आप भी पसीने की दुर्गंध से हैं परेशान, तो दूर करने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Posted by - August 7, 2019 0
लखनऊ डेस्क। गर्मियों में शरीर से दुर्गन्ध आना एक आम समस्या है। इससे निजात पाने के लिए लोग डियो या…