Corona vaccine

सबको मिलेगी कोरोना वैक्सीन, न मचाएं भगदड़ : सीएम योगी

1274 0

गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में बुधवार को गृह जनपद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना टीकाकरण (corona vaccine) के लिए भगदड़ न मचाएं। साथ ही वैक्सीन लगवाने के लिए हड़बड़ी न करें। प्राथमिकता के आधार पर बारी-बारी से सबको टीका लगेगा।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण कि जब जिसे, जहां बुलाया जाए, वही पहुंचे। योगी ने कहा कि अनावश्यक भीड़ लगाने से बचें। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी से कोरोना पर अंतिम प्रहार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में कोरोना टीकाकरण का महा अभियान शुरू हो रहा है। कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की सुविधा सभी के लिए होगी। छीनाझपटी वाली प्रवृत्ति से बचना होगा।

सब करें विचार तभी तो होगा आरोग्य पर अधिकार

उतावलापन भी नहीं, मान कर चलिए कि सभी की बारी जरूर आएगी। कोई अव्यवस्था नहीं, जब बारी आएगी तभी  कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगेगी। उस बारी के साथ देश की कोरोना के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग में देश के प्रयासों और नतीजों को पूरी दुनिया ने सराहा है। सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के मॉडल की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन तक ने की है। अब यह लड़ाई अंतिम दौर में आ गई है। संयम और धैर्य से देश निश्चित तौर पर कोरोना को हराने में सफल होगा।

रामगढ़ झील से जल्द शुरू होगी सी-प्लेन सेवा

योगी ने रामगढ़ झील से सी-प्लेन सेवा जल्द शुरू करने का ऐलान किया। यह प्लेन एयरपोर्ट के साथ पानी में भी उतर सकेगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से आज देश के सभी प्रमुख शहरों के लिए नौ फ्लाइट हैं। जल्द ही कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू होने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू हो जाएगी। आने वाले दिनों में यदि किसी को आवश्यकता पड़ेगी तो वह सर्किट हाउस के पास रामगढ़झील से सी-प्लेन पकड़ कर देश के किसी भी कोने में पहुंच जाएगा।

योगी ने आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को विकास की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इसका लाभ लोगों को मिलना चाहिए। इससे युवाओं के समक्ष रोजगार और स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के अवसर उपलब्ध होंगे। इस सेवा के साथ गोरखपुर में रोड और एयर कनेक्टिविटी की स्थित और मजदूत होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सी-प्लेन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मंच पर एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी भी मौजूद रहे।

Related Post

akhilesh yadav

श्मशान घाटों पर जलती आग पूछ रही हैं कि इतना झूठ कैसे बोल लेते हैं आप: अखिलेश यादव

Posted by - April 30, 2021 0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh) ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते ट्वीट किया। ट्वीट…
CM Vishnudev Sai

मुख्यमंत्री साय ने जनसंपर्क की प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ

Posted by - September 17, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने आज मंगलवार को राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र…
CM Dhami

मुख्यमंत्री ने एम्स सेटेलाइट सेंटर किच्छा का किया निरीक्षण

Posted by - October 13, 2024 0
उधमसिंह नगर (रुद्रपुर)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने रविवार को किच्छा के खुरपिया फार्म में निर्माणाधीन एम्स सैटेलाइट…
नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन

लखनऊ ट्रैफिक जाम से हो मुक्त , नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने तय की डेटलाइन

Posted by - January 14, 2020 0
लखनऊ। नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन की अध्यक्षता में मंगलवार को राजधानी स्थित स्थानीय निकाय निदेशालय में लखनऊ स्मार्ट सिटी…