अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

महिलाओं का आर्थिक,राजनीतिक,सामाजिक रुप से करें सशक्त: रविन्द्र मांदड़

1043 0

रामपुर(मुजाहिद खान)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने सभी रामपुर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस थीम के अंतर्गत महिला दिवस मनाया जाता है महिला सशक्तिकरण की दिशा में हम लोग विशेष प्रयास कर सके। समाज के रूप में,परिवार के रूप में और व्यक्तिगत रूप में हम लोग उस प्रयास को करें।

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य यही है कि महिलाओं का आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक सभी प्रकार से सशक्तिकरण करें। जो निर्णय लेने की क्षमता है योग्यता है उनको विकसित करने दें और उसका समायोजन भी निर्णय लेने में करें।इसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ से मिशन शक्ति अभियान पहले से चलाया जा रहा है और 8 मार्च को भी व्यापक स्तर से उसको पूरे प्रदेश स्तर के साथ जनपद स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

नारी समाज की वह शक्ति, जिसके लिए कुछ भी असंभव नहीं : अर्जुन गौड़

मुख्यमंत्री के स्तर से भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उसका लाइव प्रसारण होगा।और सभी विभाग की जिम्मेदारी भी तय की है उनके प्रतिभागी इस दिवस में साथ रहेंगे। इसके साथ साथ अगले 7 दिनों में जिला प्रशासन की अपील यह है कि अधिक से अधिक योजनाओं में जागरूकता कार्यक्रम तो करेंगे ही उसके साथ-साथ लाभार्थी परक जो योजनाएं हैं। उसका लाभ भी महिलाओं को मिले उसको लेकर भी निर्देश जारी किए हैं। जिले की सभी तहसील सभी थाने और विकास विभाग के जो कार्यालय हैं सभी लोग इसमें मुस्तैद रहेंगे।

आज तक की जो लाभार्थी परक योजनाएं हैं। उसमें क्या प्रगति है उसके बाद अगले 7 दिन में जो गतिविधियां है। उसमें क्या प्रगति होगी उसको लेकर रिव्यू करेंगे। इसके अलावा सभी जिले वासियों से डीएम ने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक प्रतिभागी इन सभी गोष्ठियों और जागरूकता कार्यक्रम में हो। साथ ही यह संदेश आप भी दे और संदेश को आगे समाज में भी प्रसारित करें। इसके साथ साथ आपके संज्ञान में जो लाभार्थी समूह हो सकते हैं। जिनको अलग-अलग योजनाओ का लाभ दिला सकते हैं उन को प्रेरित करें कि वह संबंधित कार्यालयों में आकर आवेदन करें और हमारी कोशिश रहेगी अगले 7 दिनों में उन सभी को तय समय में उन योजनाओं का लाभ मिले।

Related Post

भारत की दूसरी श्रेणी की टीम की मेजबानी करना अपमानजनक’, पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज ने कह दी यह बड़ी बात

Posted by - July 2, 2021 0
13 जुलाई से श्री लंका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है।…
CM Yogi allegation against Akhilesh are correct

सही है सीएम योगी का आरोप, सपा सरकार में अखिलेश ने वापस लिया था खुद पर दर्ज मुकदमा

Posted by - March 3, 2023 0
लखनऊ। बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने दोनों सदनों में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)…