चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने बीजेपी को एक और बड़ा झटका दिया , नमो टीवी पर भी कसा शिकंजा

1095 0

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान के एक दिन पहले मोदी सरकार को लगातार झटके लग रहे हैं। पहले राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को झटका दिया। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की दलीलों को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि जो कागजात कोर्ट में पेश किए गए वो मान्य हैं। तो वहीं दूसरा झटका चुनाव आयोग ने मोदी सरकार को दिया है। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के दिन यानि 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन मोदी के जीवन पर बनी बायोपिक की रिलीज पर रोक लगा दी है।

10 अप्रैल का दिन मोदी सरकार को ​पड़ा भारी, लगे लगातार तीन झटके

इसके अलावा तीसरा झटका चुनाव आयोग की तरफ से ही मिला है। चुनाव आयोग ने ‘नमो टीवी’ को लेकर कहा है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद इस तरह से विज्ञापन करने के लिए बीजेपी को अनुमति लेनी चाहिए थी। चुनाव आयोग ने कहा है कि नमो टीवी एक टीवी चैनल नहीं, बल्कि ये बीजेपी का चुनाव प्रचार करने का एक माध्यम है। इसलिए यह एक चुनावी विज्ञापन माना जाएगा।

ये भी पढ़ें :-चुनाव आयोग ने मोदी सरकार को दिया बड़ा झटका, उनकी बायोपिक पर लगाई रोक 

चुनाव आयोग ने कहा कि नमो टीवी एक टीवी चैनल नहीं, बल्कि बीजेपी का चुनाव प्रचार करने का माध्यम

आयोग ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नमो टीवी का कंटेंट लोकल मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनीटरिंट कमेटी से क्लियर होकर जाए। आयोग ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य और जिला स्तर पर ऐसी कमेटियों का गठन किया गया है। इनका काम राजनीतिक कैंपेन और विज्ञापनों को मंजूरी देने का है।

आयोग इस मुद्दे पर बीजेपी से सवाल  करेगा और पूरे खर्च की सालाना ऑडिट रिपोर्ट शामिल करनी होगी

खबरों के मुताबिक, आयोग इस मुद्दे पर बीजेपी से सवाल भी करेगा और इस पर होने वाले पूरे खर्च की जानकारी सालाना ऑडिट रिपोर्ट में शामिल करनी होगी। हालांकि, बीजेपी पहले ही ये मान चुकी है कि उसने इस चैनल पर होने वाले खर्च का ब्योरा ऑडिट रिपोर्ट में दिया है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का चुनावी शोर मंगलवार को थम चुका है। लेकिन नमो टीवी पर मंगलवार शाम पांच बजे के बाद भी पीएम मोदी के भाषण लगातार दिखाए जा रहे थे। खबरों की मानें तो चुनाव आयोग ने नमो टीवी या डीटीएच ऑपरेटर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया है।

ये भी पढ़ें :-राफेल पर विपक्ष हमलावर, राहुल बोले- सुप्रीम कोर्ट ने भी माना चौकीदार चोर 

बता दें कि 1951 की धारा 126 के अनुसार, किसी इलाके में मतदान खत्‍म होने से 48 घंटे पहले तक किसी तरह के सिनेमैटोग्राफ, टेलीविजन या ऐसे किसी अन्‍य साधन के जरिए किसी भी तरह की चुनावी सामग्री को प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। अगर ऐसा होता है कि इसे धारा 126 का उल्‍लंघन माना जाएगा।

31 मार्च को लॉन्च हुआ था नमो टीवी , इस पर पीएम मोदी के भाषण, बीजेपी का चुनावी प्रचार, सरकारी योजनाओं का किया जा रहा है बखान 

बता दें कि 31 मार्च को नमो टीवी लॉन्च हुआ था, जिस पर पीएम मोदी के भाषण, बीजेपी का चुनावी प्रचार, मोदी सरकार की योजनाओं का बखान किया जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस और कई विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इसकी शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने नमो टीवी को लेकर मोदी सरकार से जवाब मांगा था। इस पर जवाब देते हुए सूचना प्रचारण मंत्रालय ने कहा था कि यह कोई चैनल नहीं है इसलिए इसे किसी तरह की परमीशन की जरूरत नहीं है।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने नमो टीवी को लेकर चुनाव आयोग से की थी शिकायत

वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने नमो टीवी को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। विपक्षी पार्टियों ने चुनाव से ठीक पहले ‘नमो चैनल’ शुरु करने की इजाजत देने की शिकायत करते हुए कहा इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया था। वहीं कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाते हुये कहा था कि चुनाव आयोग को इस पर अंकुश लगाना चाहिए।

Related Post

नवजोत सिंह सिद्धू

सिद्धू बोले- मोदी जी खाली पेट योग और खाली जेब खाता खुलवा रहें हैं, ये कैसी राष्ट्रभक्ति?

Posted by - April 17, 2019 0
गुजरात। कांग्रेसी नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी व भाजपा पर…
CM Yogi

गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं, दबंगों को सबक सिखाएं : मुख्यमंत्री

Posted by - December 11, 2024 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गरीबों की जमीन कब्जामुक्त कराएं और अवैध…
Ram Navami

रामनवमी को लेकर अयोध्या नगर निगम की बड़ी तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए होंगे विशेष इंतजाम

Posted by - March 29, 2025 0
अयोध्या। अयोध्या में इस बार रामनवमी (Ram Navami) के पर्व को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए नगर निगम ने…

भाजपा राज में संविधान को नष्ट कर, किया जा रहा लोकतंत्र का चीरहरण- योगी सरकार पर गरजीं प्रियंका

Posted by - July 17, 2021 0
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं, कांग्रेस ने बीजेपी की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल…