DM Savin Bansal's project Nanda Sunanda is a hit

प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा 9 वां संस्करण; 56 बेटी अबतक बनी नंदा सुनंदा

10 0
देहरादून: गरीब, अनाथ एवं असहाय बालिकाओं को स्नातक स्तर तक शिक्षित करने एवं कौशल शिक्षा प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी सविन (DM Savin Bansal) के महत्वाकांशी प्राजेक्ट ‘‘नंदा-सुनदा’’  अन्तर्गत आज 18 बालिकाओं की को 6.17 लाख धनराशि के चैक वितरित किए गए। प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा अन्तर्गत अब तक 19.24 लाख धनराशि से 56 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित की गई है।
जिलाधिकारी सविन बंसल (DM Savin Bansal) ने प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा अन्तर्गत पात्र बालिकाओं का चयन करने हेतु चयन समिति के सदस्यों, ग्राउण्ड स्टॉफ और उनकी टीम की प्रशंसा की उनके द्वारा उत्साहपूर्वक इस कार्य में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट निंरतर चलता रहे तथा इसी प्रकार पात्र बालिकाओं की शिक्षा को पनुर्जीवित करता रहे। एक बच्चे की मदद करना पूरे परिवार की मदद करना है इससे बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। असहाय सकंटाग्रस्त परिवार की बेटिया पढना चाह रही हैं आगे बढना चाह रही हैं यह अच्छी बात है।
बालिकाओं को प्रशासन किस प्रकार सहायता कर सकता है इसके लिए प्रशासन सदैव प्रयासरत है। उन्होंने बच्चों का हौसला बढाते हुए कहा कि बच्चे अपनी शिक्षा की ज्वाला को सदैव जिंदा रखे। उन्होंने कहा कि बच्चे अपनी शिक्षा से कभी समझौता न करें तथा
महापुरूषों की बायोग्राफी पढे जो उनकी बायोग्राफी से शिक्षा मिलती है वह किसी से नही मिलेगी।
जिलाधिकारी (DM Savin Bansal) ने कहा कि प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा भले ही जिला प्रशासन की पहल है किन्तु यह मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार की प्रेरणा और समर्थन से आगे बढ रहा है जिन्होंने नवाचार एवं जन कल्याणकारी प्रोजेक्ट में सदैव समर्थन दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने टीम का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों का हौसला बढाया आगे बढते रहे प्रशासन हरसंभव सहायता करेगा। इस अवसर संयुक्त मजिस्टेªट हर्षिता सिंह ने बालिकाओं का हौसला बढाया। मुख्यमंत्री के संकल्प से प्रेरित डीएम का प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा हिट; 56 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित की गई हैं। डीएम ने आज 18 बालिकाएं बनी नंदा सुनंदा को 6.17 लाख के चेक वितरित किए हैं। अब तक नंदा सुनंदा अन्तर्गत 56 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित की गई है अब तक 19.24 लाख धनराशि वितरित की गई है।
प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा अन्तर्गत आज हर्षिता भट्ट बीएससी ओटीडी मेडिकल सांइस एंड रिसर्च, गौरी जेठुली कक्षा 6 नवचेतना हाईस्कूल एकेडमी, वैष्णवी जेडूली कक्षा 3 पैसिफिक कॉन्वेंट स्कूल, कल्पना कक्षा 6 होरीजोन स्कूलं, अनुष्का बीएससी मेडिकल टेक्नालॉजी ओटी स्वामी हिमालय विश्वविद्यालय, कु0 जोया 5वीं चौधरी राधालाल मेमोरियल एकेडमी, कु0 सानिया कक्षा 11, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल,  कु0 आराध्या कक्षा 2 ड्यूड्राप स्कूल, कु0 आकांक्षा चढ्ढा एमएचए मास्टर्स न हॉस्पिटल एडमिशट्रेशन, कु0 दीपिकास बीएससी नर्सिंग साई कालेज ऑफ नर्सिग, कु0 जानवी रावत कक्षा 11ं, एसजीआरआर रेसकोर्स, कु0 मानसी नैनवाल श्री गुरूरामराय यूनिवर्सिटी, प्रियांशी जैन बीए प्रथम वर्ष  आईटीएम देहरादून, कु0 आन्हा सैफी कक्षा 12, कु0 सेहरीश सैफी 9वीं, कु0 तैयबा सैफी एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, सृष्टि आर्य कक्षा 12 एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, जैनिक खत्री कक्षा 4 पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय, शिंवागी बीए एण्ड एमसी (डिजिटल) यूपीईएस, अनिष्का कंसवाल कक्षा 8 एसजीआरआर पब्लिक स्कूल की शिक्षा  पुनर्जीवित की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास  अधिकारी अभिनव शाह, संयुकत मजिस्टेªट हर्षिता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित बाल विकास विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Post

P Chidambaram

कोरोनावायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार का उपाय संतोषजनक : पी चिदंबरम

Posted by - March 15, 2020 0
नई दिल्ली। पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये केंद्र सरकार…
सलमान खान की दबंग 3

छोटे भाई अरबाज ने ‘दबंग 3’ की रिलीज से पहले ही खोला सलमान खान की शादी का राज

Posted by - December 12, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। जब भी किसी अभिनेता या अभिनेत्री के कोई फिल्म आने वाली होती हैं, तो वह अभिनेता या अभिनेत्री…
CM Bhajanlal Sharma

मुख्यमंत्री ने पूर्व राज्यसभा सांसद पिलानिया के निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक

Posted by - October 14, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal) ने पूर्व राज्यसभा सांसद ज्ञानप्रकाश पिलानिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।…