DM Savin Bansal listened to the problems of 102 people.

SHG महिलाओं की आईडी पर 05 लाख का फर्जी ऋणः डीएम की सख्ती

41 0

देहरादून : जिलाधिकारी सविन बसंल (Savin Bansal) ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी। दूर दराज से पंहुचे लोगों ने भूमि विवाद, सीमांकन, घरेलू हिंसा, प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर, आर्थिक सहायता, ऋ़ण माफी आदि से जु़ड़ी 102 समस्याएं रखी। जिलाधिकारी ने मौके पर ही कई मामलों का ऑन द स्पॉट निस्तारण किया साथ ही कुछ प्रकरणों को इससे जुड़े विभागों को अग्रसारित करते हुए विधि सम्मत त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उच्च प्राथमिकता पर उनका समाधान करना सुनिश्चित करें।

जनता दरबार में प्रगति आजीविका स्वयं सहायता समूह की चार महिलाओं की आईडी का इस्तेमाल कर बिना उनकी जानकारी के दूसरे समूह की महिला द्वारा 5 लाख का ऋण लिए जाने की शिकायत पर डीएम ने फाइनेंशियल फ्रॉड के तहत केस दर्ज कराने के निर्देश दिए। सेलाकुई निवासी सरिता देवी ने भूमाफियाओं द्वारा उनके नाम रजिस्ट्री वाली भूमि पर जबरन कब्जा करने, रास्ता और सिंचाई नहर बंद कर उन्हें परेशान करने की शिकायत पर एसडीएम विकासनगर को जांच कर आख्या देने को कहा।

मजदूरी करने वाले गरीब पप्पू कुमार ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि ऋण की किस्त नियमित अदा करने पर भी बैंक द्वारा बिना पूर्व सूचना के उनके संपत्ति बेचने का नोटिस जारी किया गया है। जिससे वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है। इस पर एलडीएम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं निरंजनपुर निवासी राम आशीष ने बैंक ऋण माफ करवाने की गुहार लगाई।

ग्राम मैन्द्रथ निवासियो ने पूर्व प्रधान पर सरकारी संपत्तियों का निजी उपयोग करने, गांव की पेयजल लाईन और सड़क निर्माण में गडबडी की शिकायत पर डीएम (Savin Bansal) ने सीडीओ को जांच समिति गठित कर प्रकरण में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

बुजुर्ग पूनम जोशी ने किराएदार पर दो महीने से मकान का किराया, बिजली और पानी का बिल न देने और घर पर ताला मारकर फरार होने की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट को त्वरित कार्रवाई करते हुए बजुर्ग को उनके मकान पर काबिज करने के निर्देश दिए। बंसत विहार निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग अभय अरोड़ा ने बताया कि उनके घर में उनकी दिव्यांग पत्नी व दिव्यांग पुत्र है। इस उम्र में वे स्वयं बीमार रहते है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर उन्होंने आर्थिक सहायता की गुहार लगाई, इस पर एसडीएम को जांच कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। वहीं गरीब असहाय महिला रामा ने बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई।

करनपुर निवासी विधवा महिला रश्मी ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए बेटी की पढ़ाई और अपने इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई। वहीं सहस्रधारा निवासी रेनू सिंह ने अपने कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी। ब्रह्पुरी निवासी सुशीला ने बताया कि अगस्त में अतिवृष्टि के कारण उनका आवास बह गया है। तहसील से उन्हें साढ़े छः हजार की सहायता मिली है, लेकिन उनका परिवार आज भी खुले में रह रहा है। उन्होंने आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। आराघर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बरसात में मकान टूट जाने और मरम्मत के लिए कोई साधन न होने पर मदद की गुहार लगाई। जिस पर तहसीलदार को मौका मुआयना कर बुजुर्ग को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। वही बडोवाला निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला कलावती ने भी जीर्णशीर्ण मकान की मरम्मत के लिए आर्थिक अनुदान की गुहार लगाई।

राजावाला निवासी पूर्व सैनिक की विधवा पत्नी पूर्णकला खत्री ने परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज न होने की शिकायत पर डीपीआरओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं आयुष वर्मा की उत्तरजीवी प्रमाण पत्र की मांग पर एसडीमए को प्राथमिकता पर मामले का निस्तारण करने को कहा। सहसपुर निवासी सुनीता ने अपने बेटे का जन्म प्रमाण पत्र न बनाने की शिकायत पर डीपीआरओ को समस्या का समाधान करने को कहा गया।

बोक्सा आदिम जनजाति आदर्श हाई स्कूल की बाउंड्री एवं भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज न होने की शिकायत पर शिक्षा अधिकारी को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। चकराता के खरोडा सैंज कुनैन मोटर मार्ग करवाए गए कार्यो का भुगतान न मिलने पर एसडीएम को मामले का निस्तारण करवाने को कहा। आराघर वार्ड नंबर-20 में निमार्णाधीन सीवर लाइन में घर का कनेक्शन न जोड़े जाने की शिकायत पर नगर निगम को इसकी जांच कर शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

डालनवाला में गली के सीवर लाइन को मुख्य सीवर लाइन से जोड़ने हेतु सड़क कटिंग की अनुमति चाहने पर एसई लोनिवि को प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। साकेत कॉलोनी लेन नं-3 अजबपुर कलां में 200 मीटर सड़क बिटुमन निर्माण न किए जाने शिकायत पर लोनिवि को कारण सहित स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया। रीठा मंडी में नगर निगम की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर एमएनए को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। सहस्रधारा रोड़ पर ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने की शिकायत पर एसडीएम और एमडीडीए को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इस दौरान पीडित लोगों ने भूमि का सीमांकन, रजिस्ट्री, अवैध कब्जा हटवाने से जुड़ी तमाम शिकायतें और समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा, एसडीमए स्मृता परमार, एसडीमए अपूर्वा सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Post

CM Yogi

जनता को जाति और धर्म में बांटकर देश को लूटना चाहती है इंडी गठबंधन: सीएम योगी

Posted by - May 21, 2024 0
बलरामपुर : समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन सत्ता हासिल करने के लिए तरह-तरह का गुल खिला रहा है। इनके कारनामे…
CM Dhami

सीएम धामी ने केंद्र से मांगी चार नदियों में 10 साल के लिए खनन की अनुमति

Posted by - February 20, 2023 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने केंद्र सरकार से प्रदेश की चार नदियों गौला, शारदा, दाबका और कोसी…
Chardham Yatra

Chardham Yatra 2025: उत्तराखंड सरकार ने वाणिज्यिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड किया अनिवार्य

Posted by - April 12, 2025 0
देहारादून। 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने सुरक्षा उपायों के तहत…

पाक ने अखनूर सेक्टर में किया आईईडी प्लांट, ब्लास्ट में एक जवान शहीद तीन घायल

Posted by - November 17, 2019 0
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पलांवाला सेक्टर में पाकिस्तान की रविवार को नापाक हरकत का खुलासा हुआ है। नापाक मंसूबों…