DM Reena Joshi

जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का DM रीना जोशी ने किया निरीक्षण

234 0

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी (DM Reena Joshi)  ने जनपद के विकासखंड बेरीनाग क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने झलतोला पेयजल योजना के तहत जाड़ापानी में निर्मित पेयजल टैंक का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद बड़गल पेयजल योजना के तहत शकुनखेत में निर्मित पेयजल टैंक का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी (DM Reena Joshi)  द्वारा इन निर्मित पेयजल टैंकों से पानी की आपूर्ति के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी भी ली गयी। लोगों द्वारा पानी की आपूर्ति होना बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा पेयजल टैंक निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।

अधिशासी अभियंता पेयजल निगम आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि झलतोला पेयजल योजना के अंतर्गत 7 पेयजल टैंक बनाए जा रहे हैं जिनमें से 3 पेयजल टैंक बनकर तैयार हो गये हैं शेष पेयजल टैंकों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वहीं बड़गल पेयजल  योजना के तहत 3 पेयजल टैंक बनाए गए हैं तथा योजना बनकर पूरी हो गई है।

शीघ्र प्रारंभ करें एकीकृत मंडलीय कार्यालय परिसर का निर्माण कार्य: मुख्यमंत्री

इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विकासखंड बेरीनाग क्षेत्र में ऐसे कई गांव व तोक हैं जहां पेयजल की समस्या है तथा इन ग्रामों में पेयजल स्रोत भी नहीं है।  इन ग्रामों के लिए पेयजल पंपिंग योजना बनाया जाना आवश्यक है। वहीं बताया कि कुछ ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत कार्य पूर्ण होने पर भी नलों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस पर जिलाधिकारी (DM Reena Joshi)  ने पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण कर पेयजल समस्या का समाधान निकालना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर तहसीलदार दिनेश कुटोला, एई जल संस्थान राजेंद्र सिंह मेहता आदि उपस्थित थे।

Related Post

CM Vishnudev

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में अनिमेष कुजुर का ऐतिहासिक प्रदर्शन: CM साय

Posted by - May 31, 2025 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवा एथलीट अनिमेष कुजुर ने देश और प्रदेश दोनों को गौरवान्वित करने वाला कारनामा कर दिखाया है।…
Uttarakhand

राज्य स्थापना की 23वीं वर्षगांठ पर ट्रेंड हुआ डेस्टिनेशन उत्तराखंड

Posted by - November 9, 2023 0
देहरादून। उत्तराखंड के स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) की 23वीं वर्षगाठ के अवसर पर गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स…