CM Dhami

जोशीमठ प्रभावितों का विस्थापन देश के लिए बनेगी नजीर: सीएम धामी

286 0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि जोशीमठ (Joshimath) को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं और उनका कार्यालय भी लगातार संपर्क में है। जोशीमठ प्रभावितों का विस्थापन पूरे देश के लिए नजीर बनेगी। इसी सोच और संकल्प के साथ उनके सुझावों के आधार पर बेहतर व्यवस्था के लिए विभिन्न पहलुओं के साथ चरणबद्ध तरीके से सरकार आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जोशीमठ भू-धंसाव के प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुंचाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री भी स्वयं और उनका कार्यालय भी लगातार इस बात की चिंता कर रहा है। प्रभावितों के विस्थापन के लिए उनके सुझावों के आधार पर इतनी बेहतर व्यवस्था की जायेगी, यह पूरे देश के लिए नजीर बनेगी।

उन्होंने कहा कि जोशीमठ के लोगों की जानमाल की सुरक्षा ही इस समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों में भेजा जा रहा है।

राज्य की कानून व्यवस्था का बेहतर होना जरूरी: सीएम धामी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित भवनों के चिन्हीकरण का कार्य निरन्तर जारी है। भू-वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की टीमें भू-धसांव के कारणों की जांच कार्य में लगी हैं। प्रशासन प्रभावितों के निरन्तर सम्पर्क में है। राहत शिविरों में उनकी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने भू-धंसाव से प्रभावित जोशीमठ क्षेत्र के लोगों के हित में राज्य मंत्रिमंडल में लिए महत्वपूर्ण निर्णयों को प्रभावितों के व्यापक हित में बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में हम प्रभावितों के साथ खड़े हैं। इसमें कहीं किसी को भी किसी प्रकार का संदेह नहीं होना चाहिए। प्रभावितों के हित में उनकी जो भी अपेक्षाएं हैं उन अपेक्षाओं के अनुरूप उनके पुनर्वास और सेटलमेंट के लिए काम कर रहे हैं।

Related Post

SHARAD POWAR

परमबीर-देशमुख प्रकरण : पवार बोले- आरोप गंभीर, इस्तीफे का फैसला उद्धव करेंगे

Posted by - March 21, 2021 0
नई दिल्ली । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) ने परमबीर और अनिल देशमुख (Anil Deshmukh)  के प्रकरण…
CM Bhajanlal Sharma

मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई के दौरान उठाई समस्याओं पर दिए त्वरित निर्देश

Posted by - May 12, 2025 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना राज्य सरकार की सर्वाेच्च…