मिनटों में चमक जाएगा गंदा गैस स्टोव, आजमाए ये टिप्स

159 0

रसोई (Kitchen) की सफाई सभी को पसंद आती हैं और यह जरूरी भी हैं क्योंकि यहीं सभी के लिए खाना बनता हैं जिससे सभी की सेहत जुड़ी होती हैं। लेकिन देखा जाता हैं कि रसोई की सफाई में सबसे बड़ी परेशानी बनती हैं गंदा गैस स्टोव (Gas Stove) जिसपर लगे दाग-धब्बे आसानी से नहीं हटते हैं। अगर आप अच्छी तरह से गैस की सफाई नहीं करेंगे तो इसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से रसोई में पड़ा गंदा गैस स्टोव (Gas Stove)मिनटों में चमक जाएगा। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

अमोनिया

गैस स्टोव के बर्नर को आप अमोनिया की मदद से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए चूल्हे का बर्नर हटा लें और बर्नर को किसी जिप वाले बैग में रख दें। अब इस बैग में अमोनिया डाल दें। इन्हें पूरी रात उसी जिप बैग में रहने दें। अगले दिन बर्नर को निकाल कर देखें। वह पूरी तरह साफ हो चुके होंगे।

सिरका

घर की साफ-सफाई करने में सिरका बहुत काम आता है। सफेद सिरके से फर्श की सफाई की जाती है। इसके अलावा आप इससे गैस स्टोव को भी साफ कर सकते हैं। इसके लिएआप एक स्प्रे बोतल में एक तिहाई सफेद सिरका और दो तिहाई पानी मिक्स कर दें। अब खाना बनाने के बाद जब भी गैस साफ करें इस घोल को गैस चूल्हे और स्टोव पर स्प्रे करें। 5 मिनट बाद स्पंज या किसी कपड़े से स्टोव को पोंछ दें। गैस स्टोव एकदम नए जैसा चमकने लगेगा।

डिशवॉशर सोप और बेकिंग सोडा

गैस ओवन को साफ करने के लिए ज्यादातर लोग बर्तन धोने वाले साबुन का ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप लिक्विड सोप में अगर बेकिंग सोडा मिलाकर गैस स्टोव को साफ करने के लिए इस्तेमाल करेंगे, तो इससे चूल्हा नया जैसा चमकने लगेगा। इसके लिए किसी बाउल में बर्तन धोने वाला साबुन और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिक्स कर लें। अब इसे किसी स्पंज या कपड़े से स्टोव पर फैला दें। 5 मिनट बाद किसी कपड़े से इसे अच्छी तरह से साफ कर दें।

नमक और बेकिंग सोडा

गैस चूल्हा साफ करने के लिए आप नमक और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच पानी, 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच नमक को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इसे किसी कपड़े या स्पंज से गैस स्टोव पर लगा दें। इससे गैस चूल्हे पर लगे दाग आसानी से हट जाते हैं।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा

गैस चूल्हे की डीप क्लीनिंग के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे गैस पर जमी गंदगी आसानी से निकल जाती है। इसके लिए पहले अच्छी तरह गैस को साफ कर लें। उसके बाद बेकिंग सोडा छिड़क दें, उसके ऊपर हाइड्रोजन पेरोक्साइड डाल दें। कम से कम 1 घंटे तक ऐसे ही रहने दें। अब पानी से अच्छी तरह से साफ कर दें। ध्यान रखें इस तरह साफ करने के बाद चूल्हा जब पूरी तरह से सूख जाए तभी इस्तेमाल करें।

Related Post

lunar eclipse

साल के पेहले चंद्रग्रहण पर इन कम से होगा नुकसान, जाने क्या करे और क्या नहीं

Posted by - May 14, 2022 0
नई दिल्ली।  साल का पहला चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse) 16 मई को लगेगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण को अशुभ माना…