cm dhami

स्वस्थ भारत, स्वस्थ उत्तराखंड बनाने के लिए कृतसंकल्प: CM धामी

48 0

देहारादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को कहा कि उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी नागरिकों को स्वस्थ रहने के आह्वान को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, उनकी सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। स्वस्थ भारत को स्वस्थ उत्तराखंड बनाने के लिए जरूरी है कि हर कोई संतुलित आहार पर ध्यान देना शुरू करे। मैं सभी से इस अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील करता हूं । स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने विद्यालयी शिक्षा के अलावा समाज कल्याण, कौशल विकास एवं सेवायोजन, संस्कृत शिक्षा और प्राविधिक शिक्षा विभाग के सचिवों को पत्र भेजा है। इसमें अपेक्षा की गई है कि शिक्षण संस्थाओं में टिन की प्लेट/डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से ईट राइट थाली का प्रचार-प्रसार किया जाए।

ईट राइट इंडिया अभियान के राज्य नोडल अधिकारी गणेश चंद्र कंडवाल के अनुसार- खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने वर्ष 2020 में स्कूली बच्चों के लिए खाद्य सुरक्षा मानक तय किए हैं। इसमें बताया गया है कि ईट राइट थाली में बच्चों के लिए क्या संतुलित आहार होना चाहिए।

फिट इंडिया अभियान के तहत विद्यालयी शिक्षा विभाग छह ईट राइट रसोई का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। यह प्रस्ताव जल्द ही केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान के अपर निदेशक कुलदीप गैरोला के अनुसार- छह विद्यालयों में ईट राइट की व्यवस्था के लिए

ये रसोई बनाई जाएंगी, जिन्हें हम आधुनिक रसोई भी कह सकते हैं फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में की थी और यह एक बुनियादी कार्यक्रम है जो भारत को खेल महाशक्ति बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है।

यह आंदोलन स्वास्थ्य पहलू, खेल पहलू और देश के स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने पर समग्र रूप से केंद्रित है।

Related Post

Draupadi Murmu

राष्ट्रपति चुनाव: अपनी उम्मीदवारी के समर्थन के लिए रांची जाएंगी द्रौपदी मुर्मू

Posted by - July 4, 2022 0
रांची: झारखंड की पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) आज…
Rising Rajasthan

Rising Rajasthan: एक हजार करोड़ के निवेश करारों पर बनी सहमति, 3 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर होंगे सृजित

Posted by - October 19, 2024 0
जयपुर। राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) में जयपुर जिला अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभएगा। जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू जिलों की जिला…