JNUViolence

JNUViolence का विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन करने पहुंची दीपिका पादुकोण

716 0

नई दिल्ली। JNUViolence का विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन करने के लिए मंगलवार देर शाम जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बाहर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी पहुंची हैं। दीपिका पादुकोण जेएनयू हिंसा के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुईं।

दीपिका जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष से भी मुलाकात की

दीपिका साबरमती टी प्वाइंट पहुंचीं और छात्रों को समर्थन दिया। दीपिका जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष से भी मुलाकात की, जो हिंसा में जख्मी हो गई थीं।  इससे पहले जब दीपिका से जेएनयू में छात्रों के साथ हुई हिंसा पर सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा था कि मुझे ये कहते हुए गर्व महसूस होता है कि हम खुद को व्यक्त करने से डरते नहीं हैं। मुझे लगता है कि हम देश और इसके भविष्य के बारे में सोच रहे हैं, जो भी हमारी विचारधारा हो, ये देखना अच्छा है।

इस दौरान जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी छात्रों का समर्थन करने पहुंचे हैं। इसमें दिख रहा है कि वह स्‍टूडेंट्स के बीच मौजूद हैं। इस दौरान स्‍टूडेंट्स जोश में हैं और ‘जय भगत सिंह-जय भीम’ के नारे लगा रहे हैं।

Related Post

Neha Kakkar's song is fast becoming viral

नेहा कक्कड़ का यह गाना तेजी से हो रहा है वायरल, सुनिए इस गाने की लाइन               

Posted by - September 1, 2020 0
नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की।…