Daughter

बेटी ने दिखाया समाज को चेहरा, पिता की अर्थी को दिया कंधा

358 0

अयोध्या: अयोध्या (Ayodhya) से एक ऐसी खबर सामने आई है कि जिसे पढ़ कर आपकी आंखे भी नम हो जाएगी। बेटियों (Daughter) ने पुरानी मान्यता को तोड़ते हुए पिता की अर्थी को न केवल कंधा दिया, बल्कि श्मशान तक जाकर मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार किया। बेटियों ने पुरुष प्रधान समाज में एक उदाहरण पेश कर बता दिया कि बेटा बेटी समान होते हैं। इनकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है। पर‍िवार में पुरुष सदस्‍य न होने की वजह से सबसे छोटी बेटी (Daughter)ने मुखाग्‍न‍ि दी। तीनों बेटियों के साहस और संवेदनशीलता को पूरा क्षेत्र सैल्यूट कर रहा है। इस दौरान अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ पड़ा।

जानकारी के मुताबिक, मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरूई गनेशपुर में मृतक का कोई बेटा नहीं है, सिर्फ तीन बेटियां ही हैं। अवधराज तिवारी एक वर्ष से कैंसर से पीड़ित थे, पिछले 10 माह से मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल से उनका इलाज चल रहा था। जिनका निधन शनिवार सुबह हुआ था और बड़ी बेटी बिंदु, दूसरी रेनू, छोटी बेटी रोली हैं। बड़ी बेटी बिंदु की शादी कुमारगंज के द्विवेदीनगर गोयड़ी के अरुण द्विवेदी के साथ हुई है। दूसरी बेटी रेनू का ब्याह तेंधा निवासी देवानंद के साथ हुआ है। सबसे छोटी बेटी रोली स्नातक की पढ़ाई कर रही है।

DRDO में इन पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

रोली शनिवार सुबह जब भूगोल की परीक्षा देकर घर पहुंची तो दृश्य देख उसकी रूह कांप गई। अवध राज की मृत्यु के बाद उनकी तीन बेटियों ने पिता के शव को श्मशान तक कंधा दिया। बेटियों ने न सिर्फ कंधा दिया, बल्कि श्मशान जाकर उनको मुखाग्नि भी दी। उसने बेटे की तरह दायित्व निभाया। बता दें अवध राज की तीन बेटियों में दो की शादी हो चुकी है, वहीं तीसरी बेटी ग्रेजुएशन की छात्रा है।

जम्मू में भी शुरू हुआ नाम परिवर्तन, शेखनगर हुआ शिवनगर, अम्फल्ला चौक बना हनुमान चौक

Related Post

Maha Kumbh

150 साल पुरानी प्रयागराज की धरोहर का दीदार कर सकेंगे महाकुम्भ आने वाले श्रद्धालु

Posted by - December 30, 2024 0
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ (Maha Kumbh) भारत की सनातनी परम्परा का धार्मिक और सांस्कृतिक महापर्व है। जनवरी 2025 में प्रयागराज में…
Maha Kumbh

महाकुम्भ 2025 के लिए प्रयागराज क्षेत्र में 350 शटल सेवा संचालित करेगा परिवहन निगम

Posted by - December 14, 2024 0
लखनऊ/प्रयागराज। 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुम्भ-2025 (Maha Kumbh) के पावन अवसर पर श्रद्धालुओ के लिए प्रयागराज क्षेत्र…