नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रजनीकांत 2.0 फिल्म में रोबोट के किरदार में थे। दर्शकों ने रजनीकांत के चश्मे और हेयरस्टाइल को खूब पसंद किया गया था, लेकिन यूट्यूब पर इस साल के ग्लोबल सबसे ज्यादा देखे गए सॉन्ग की लिस्ट में डैडी यैंकी और स्नो का गाना ‘कोन कल्मा शामिल है। इसमें लीड सिंगर डैडी यैंकी कुछ-कुछ रजनीकांत के स्टाइल में ही नजर आ रहे हैं।
खास बात यह है कि इस वीडियो को यूट्यूब पर लगभग 161 करोड़ बार देखा जा चुका है। ‘कोन कल्मा ‘गाना यूट्यूब पर जबरस्त लोकप्रियता हासिल कर चुका है। दुनिया भर में खूब देखा जा रहा है, जितने मजेदार इसके बोल हैं, उतना ही मजेदार इसका वीडियो भी है।
पुअर्तो रिको के सिंगर डैडी यैंकी का यह सॉन्ग 24 जनवरी, 2019 को रिलीज हुआ था और दुनिया भर में छा गया था। डैडी यैंकी के इस सॉन्ग में रैपर स्नो भी हैं। उन्होंने भी दर्शकों का दिल जीता है। डैडी यैंकी का यह सॉन्ग कई पुरस्कार समारोहों में भी जा चुका है और दुनिया भर में इसका जादू जमकर चला है।
पुअर्तो रिको के सिंगर डैडी यैंकी का जन्म 3 फरवरी 1977 को रियो पैदरस में हुआ था। डैडी यैंकी सिंगर, सॉन्गराइटर, रैपर, एक्टर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी हैं। डैडी यैंकी ने 1991 में गायकी शुरू की थी। तब से अभी तक अपने सॉन्ग से जलवा बिखेरते रहते हैं। डैडी यैंकी को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना पसंद नहीं है और अकसर इंटरव्यू में वह इनसे बचते हैं, लेकिन यूट्यूब पर उनके सॉन्ग का जबरदस्त धमाल है।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
