Lucknow river front

श्मशान में नहीं मिली जगह, रिवर फ्रंट पर किया शवों का अंतिम संस्कार

791 0

लखनऊ । राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद राजधानी लखनऊ में अभी भी कोरोना मरीजों को ना तो अस्पतालों बेड मिल रहा है और ना ही ऑक्सीजन और वेंटीलेटर जिसकी वजह से बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों बाहर ही दम तोड़ रहे हैं।

रिवर फ्रंट शवों का अंतिम संस्कार

लखनऊ के अस्पतालों की हालत किसी से छिपी नहीं है। यहां पर रोज बड़ी संख्या में मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। राजधानी के श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में देर रात तक बड़ी संख्या में डेड बॉडी अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रही हैं। श्मशान घाटों पर लगी कतारें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं, ऐसे में शवों के अंतिम संस्कार के लिए मृतकों के परिजनों घंटों इतजार करना पड़ रहा है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को लखनऊ में 5239 कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 19 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। उधर, राजधानी के दोनों श्मशान घाटों पर गुरुवार को कुल 158 शव अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। इसमें से 98 शवों का अंतिम संस्कार भैंसा कुंड के श्मशान घाट पर किया गया, जबकि 60 शवों का अंतिम संस्कार गुलाला घाट पर किया गया।

रिवर फ्रंट पर जलाई गई डेड बॉडी

लखनऊ जिला प्रशासन ने भले ही भैसा कुंड श्मशान घाट पर मजिस्ट्रेट को तैनात किया है लेकिन, अभी तक यहां की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है। यही कारण है कि जब गुरुवार रात भैसा कुंड श्मशान घाट पर लोगों को अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए जगह नहीं मिली, तो कई मृतकों के परिजनों ने रिवर फ्रंट शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। उधर, नगर निगम के अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

137 व्यक्तियों से वसूला गया जुर्माना

नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत गुरुवार को 137 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने कुल 13,500 रुपये जुर्माना वसूला। इसके साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील की गई, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।

Related Post

UPPCL

नई पहल, यूपीपीसीएल में कार्मिकों को रिटायरमेंट के दिन ही प्रदान किए गए देय व पेंशन प्रपत्र

Posted by - July 31, 2024 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL) एवं अन्य ऊर्जा निगमों में कार्मिकों के हितों को देखते हुए एक नई…
STF

यूपी एसटीएफ ने की गिरफ्तारी

Posted by - March 2, 2021 0
यूपी एसटीएफ ने बुलंदशहर जिले के नरोरा इलाके से दो साल से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के वांछित हत्यारोपी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बताया कि एसटीएफ की टीम ने सूचना मिलने पर लूट की घटना में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी वेद प्रकाश उर्फ टीटू को उसके साथी अशोक उर्फ बंटी को आज उस समय गिरफ्तार कर लिए जब वह बदायूं कचहरी में जाने की फिराक में था। वेद प्रकाश ग्राम जाटनी थाना रामघाट जिला बुलंदशहर और अशोक उर्फ बंटी औरंगाबाद इलाके के खनोता गांव का रहने वाला है। एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन लाखों रुपये का सोना बरामद  प्रवक्ता ने बताया कि 19 सितंबर 2019 को नरोरा क्षेत्र में वेद प्रकाश ने अपने दो साथियों उमेश और मोहन के साथ एक व्यक्ति की हत्या कर उससे 23000 रुपये लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने उमेश और मोहन को गिरफ्तार कर जेल •ोज दिया था लेकिन वेद प्रकाश तभी से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक ने 50000 का इनाम घोषित किया था। वेद प्रकाश उर्फ टीटू और अशोक उर्फ बंटी के विरुद्ध दिल्ली, अलीगढ़, संभल, मुरादाबाद बुलंदशहर और बदायूं में कई मुकदमे दर्ज हैं।  गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रामघाट मार्ग पर छुपा कर रखी गई दो मोटरसाइकिल बरामद की है जिन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी। वेद प्रकाश ने चार जनवरी को नरोरा कस्बे में एक दुकान में नकाब लगाकर चोरी भी की थी। बरामद 5000 की नकदी उसी दुकान से चोरी की गई थी।