कोविड-19 का कहर जारी

कोविड-19 का कहर जारी, देश संक्रमितों की संख्या 63 हजार के करीब व 2109 की मौत

809 0

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और पिछले 24 घंटों में देश के विभिन्न हिस्सों में इसके 3277 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमितों की संख्या 63 हजार के करीब पहुंच गयी है तथा इस दौरान 128 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 2100 के पार हो गयी।

कोविड-19 से अब तक 62,939 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2109 लोगों की मौत हुई

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में इससे अब तक 62,939 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2109 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 19538 लोग ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और इसके कारण राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र में 20228 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा 779 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3800 लोग इस संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं।

कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात दूसरे नंबर पर

कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात दूसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 7796 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 472 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं 2091 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस जानलेवा विषाणु के कारण चिंताजनक बनी हुई है। यहां इससे अब तक 6542 लोग संक्रमित हुए हैं तथाब 73 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं 2020 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

तमिलनाडु  में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 6535 तक पहुंच गई है तथा 44 लोगों की अब तक इसके कारण मौत हो चुकी

राजस्थान में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। यहां अब तक 3708 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं तथा 106 लोगों की मौत हुई है। वहीं 20266 लोग इससे ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 6535 तक पहुंच गई है तथा 44 लोगों की अब तक इसके कारण मौत हो चुकी है। वहीं 1824 लोग इस संक्रमण से उबरने में कामयाब हुए हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 3373 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 74 लोगों की मौत हुई है। वहीं 1499 लोग अब तक इससे ठीक हुए हैं।

तेलंगाना में अब तक कोरोना से 1163 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 30 लोगों ने जान गंवाई

तेलंगाना में अब तक कोरोना से 1163 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 30 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं 750 लोग अब तक इससे ठीक हुए हैं। दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 19300 और कर्नाटक में 794 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 44 और 30 हो गयी है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 836 हो गई है और नौ लोगों की मृत्यु हुई है। पश्चिम बंगाल में 171, पंजाब में 31, हरियाणा में नौ और बिहार में पांच, झारखंड में तीन, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा,असम और चंडीगढ़ में दो-दो तथा मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Related Post

CM Bhajanlal Sharma

लोकसभा चुनाव में सभी पच्चीस सीटों पर कमल खिलाकर राजस्थान रचेगा इतिहास: सीएम भजनलाल

Posted by - March 22, 2024 0
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने दावा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha…
CM Bhajan Lal

मुख्यमंत्री ने आमजन की परिवेदनाओं को सुना, अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश

Posted by - March 1, 2025 0
भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) शनिवार को भरतपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री से जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सर्किट…
CM Bhajanlal Sharma

पिंकसिटी प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने की सीएम शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात

Posted by - April 3, 2024 0
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की निवनिर्वाचित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने बुधवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Sharma) से शिष्टाचार मुलाकात…