Corona Vaccination

कोरोना वायरस के मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1 लाख 26 हजार नए केस

569 0

ऩई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण कहर बनकर टूट रहा है। पिछले सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए बुधवार को कोरोना के सवा लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में  1 लाख 26 हजार 315 केस सामने आए हैं।  इस दौरान 685 लोगों की मौत हुई । बुधवार को जो आंकड़े आए हैं वह अब तक के सबसे ज्यादा हैैं। इससे पहले मंगलवार को 1.15 लाख नए मामले आए थे।

24 घंटे का कोरोना वायरस अपडेट

  • देश में कुल कोरोना केस- एक करोड़ 29 लाख 28 हजार 574
  • कुल मौत- एक लाख 66 हजार 862
  • कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 18 लाख 51 हजार 393
  • कुल एक्टिव केस- 9 लाख 10 हजार 319
  • कुल टीकाकरण- 9 करोड़ 01 लाख 98 हजार 673 को वैक्सीन दी गई

Related Post