Over 1.45 lakh new corona infected in 24 hours

72 घंटे में खत्म हो जाएगी कोरोना वैक्सीन, अभी 45+ वाले 40% लोगों को नहीं लगा है टीका

477 0
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine will end in 72 hours in uttarakhand)खत्म होने की कगार पर है। प्रदेश में 2 लाख वैक्सीन की डोज ही शेष है जबकि हर दिन 60 से 70 हजार लोगों को वैक्सीन लग रही है।

भारत में कोरोना महामारी को लेकर बढ़ते संकट के बीच केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है। 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण के तीसरे चरण के दौरान 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि उत्तराखंड में 20 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों की बात करें, तो 2011 की जनगणना के मुताबिक प्रदेश में 20 साल से अधिक उम्र की 58,16,566 जनसंख्या है. जो प्रदेश की कुल जनसंख्या का करीब 57.67 फीसदी है। हालांकि इसमें 60 साल और 60 साल से अधिक उम्र के लोग भी शामिल हैं।

45 साल से ऊपर वाले लोगों को लगी वैक्सीन

टीकाकरण के दूसरे चरण के दौरान 45 साल उम्र से अधिक के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी। उत्तराखंड राज्य की बात करें तो उत्तराखंड में 45 साल से अधिक उम्र की कुल 21,05,805 जनसंख्या है। इसमें से 11,67,997 लोग यानी 55.46 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है जबकि 1,22,278 लोग यानी करीब 5.80 फीसदी लोगों को ही वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं। हालांकि अभी भी 45 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण किया जा रहा है।

हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स

इसके अलावा प्रदेश के हेल्थ केयर वर्कर्स को भी वैक्सीन लग चुकी है जिसमें 1,10,600 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीकाकरण की पहली डोज और 79,890 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीकाकरण की दूसरी डोज लगी है। इसके साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स में शामिल 1,10,813 लोगों को टीकाकरण की पहली डोज और 70,402 लोगों को टीकाकरण की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. यानी, अभी तक कुल आंकड़ों पर गौर करें, तो 45 साल से अधिक उम्र के लोग, हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिलाकर 13,89,410 लोगों को टीकाकरण की पहली डोज एवं 2,72,570 लोगों को टीकाकरण की दोनों डोज लग चुकी हैं।

1 मई से 18 साल से ऊपर वाले लोगों को लगेगी वैक्सीन

ऐसे में अगर अब 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होती है तो राज्य सरकार के लिए एक गंभीर समस्या खड़ी हो सकती है. प्रदेश में अभी भी 45 साल से अधिक उम्र के करीब 40 फीसदी वैक्सीन के डोज से बचे हुए हैं। इन सब के बीच अगर 18 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या की बात करें तो, यह आंकड़ा 58 लाख से अधिक पहुंच जाता है। ऐसे में राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती ये होगी कि पहले वह 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण करे या फिर 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण करना शुरू किया जाए।

खत्म होने की कगार पर वैक्सीन

2011 में हुई जनगणना के मुताबिक प्रदेश में 20 से 44 साल तक की 37,10,761 जनसंख्या है जिन्हें टीका लगना है लेकिन राज्य सरकार के पास करीब 2 लाख वैक्सीन की डोज ही बची हैं। उसमें से भी रोजाना 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक हर दिन 60 से 70 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। ऐसे में अगर केंद्र सरकार से राज्य को समय पर वैक्सीन नहीं मिलती है, तो 1 मई से प्रदेश में वैक्सीनेशन की परेशानी हो सकती है।

Related Post

CM Dhami

सीएम धामी ने किया सख्त हैरे यो सरकार कुमाउंनी गीत का लोकार्पण

Posted by - April 13, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरूकता फैलाए जाने के लिए…
CM Dhami

सीएम धामी ने विधानसभा में मानसखण्ड कोरिडोर के संबंध में ली बैठक

Posted by - June 17, 2022 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरूवार को विधानसभा में मानसखण्ड कोरिडोर (Manaskhand corridor) के संबंध में बैठक…
CM Dhami

सीएम धामी के निर्देश पर चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की चयन प्रक्रिया स्थगित

Posted by - August 3, 2023 0
देहारादून। उत्तराखंड में भर्तियों में धांधलियों को लेकर मुख्यमंत्री (CM Dhami) लगातार सख्त रुख अपना रहे हैं। इसी के तहत…