covid hospital

लखनऊ के किस कोविड अस्पताल में बेड है खाली? जानिए बस एक क्लिक पर

752 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में बेड की कमी हो गई। लोगों को अपने घरवालों को भर्ती कराने के लिए जगह-जगह भटकना पड़ रहा है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynatah) ने बेड आवंटन में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने के कड़े निर्देश दिए, जिसके बाद एक अहम फैसला लिया गया।

अब राजधानी लखनऊ के लोग कोविड अस्पतालों के खाली व भरे बेड की स्थिति ऑनलाइन जान सकेंगे। प्रभारी जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने इस संबंध में ऑनलाइन (corona online facility)  लिंक जारी करने के साथ ही अस्पतालों को ब्योरा अपडेट करने का निर्देश दिया है। अब http://dgmhup.gov.in/EN/covid19bedtrack पर जानकारी मिलेगी।

लखनऊ के कोविड अस्पताल आज से यानी मंगलवार से ब्योरा अपडेट करेंगे और राजधानी वासी कल से इसे ऑनलाइन देख सकेंगे. ये इसलिए किया जा रहा है, जिससे लोगों को बेड ढूंढने में दिक्कत का सामना न करना और ऑनलाइन माध्यम से ही जानकारी प्राप्त हो सके।

प्रभारी जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब के मुताबिक, सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को डीएसओ पोर्टल पर लॉगइन दी जा रही है। अस्पताल प्रतिदिन इसमें खाली व भरे बेड का विवरण अपडेट करेंगे। सभी अस्पताल सुबह 8 बजे व शाम 4 बजे रोजाना यह विवरण भरेंगे। इसी ब्योरे को आम लोग देख सकेंगे, जिसके लिए पब्लिक व्यू लिंक की व्यवस्था की जा रही है।

बता दें, यूपी में लगातार कोरोना संक्रमण बेतहाशा तरीके से बढ़ रहा है। सोमवार को प्रदेश में 33,574 नए मामले सामने आए और 249 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, इन सबके बीच एक राहत भरी खबर है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्रयागराज में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब कम हो रहा है।

सोमवार को लखनऊ में 4566 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले और 6035 स्वस्थ हुए। इस दौरान यहां 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई । वहीं, प्रयागराज में सोमवार को 1113 कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आए और 1357 लोग ठीक हुएय यहां 11 लोगों की मौत हुई।

Related Post

CM Yogi

सपा वाले भीख मांगने भी जाएंगे तो माताएं-बहनें चप्पल लेकर दौड़ा लेंगीः योगी

Posted by - May 22, 2024 0
जौनपुर : राम का विरोध करते-करते रामद्रोही भारत, हिंदुओं, दलितों- पिछड़ों और आमजन का विरोध करते हैं। यह वही लोग हैं,…
Priyanka Gandhi on sant Ravidas Temple in Varanasi

Priyanka Gandhi ने संत रविदास के दर पर टेका मत्था, चखा लंगर का स्वाद

Posted by - February 27, 2021 0
वाराणसी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) संत शिरोमणि रविदास महाराज की 644वीं जयंती के अवसर पर आशीर्वाद…
Pump Storage Hub

यूपी में पंप स्टोरेज प्लांट्स का हब बनने जा रहे हैं सोनभद्र, चंदौली और मीरजापुर

Posted by - September 16, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में भी उत्तम प्रदेश बने, इसके लिए योगी सरकार द्वारा विभिन्न स्तर पर…