lucknow Cantonment zone

कोरोना के कहर: लखनऊ में 1105 इलाकों को कंटेंमेंट जोन घोषित

716 0
लखनऊ।  राज्य में होली बाद संक्रमण बढ़ रहा है। त्योहार पर प्रवासियों का आना-जाना रहा। वहीं बाजारों में भी भीड़ हुई थी. इस दौरान एक-दूसरे से संक्रमण का प्रसार हुआ। ऐसे में तीसरे दिन से ही वायरस का प्रकोप बढ़ने लगा है। शुक्रवार सुबह 110 नए मरीज प्रदेश में पाए गये हैं। वहीं लखनऊ में वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए 1105 इलाकों को कंटेंमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है।

राज्य में कोरोना (Corona)  का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट मोड पर कर दी गई हैं। 24 घंटे में गुरुवार को 1,24,135 मरीजों के सैंपल टेस्ट किए गए। इसमें 2,600 लोगों में कोरोना (Corona)  वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं लखनऊ में वायरस की चेन ब्रेक करने के लिए 1105 इलाकों को कंटेंमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है।

राज्य में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट मोड पर कर दी गई हैं। 24 घंटे में गुरुवार को 1,24,135 मरीजों के सैंपल टेस्ट किए गए। इसमें 2,600 लोगों में कोरोना (Corona) वायरस की पुष्टि हुई है। इस बार संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहर ही नहीं गांव में भी वायरस पहुंच चुका है।

अध्ययन के मुताबिक 50-50 फीसद शहरी व गांव के मरीज कोरोना (Corona) के निकल रहे हैं। इसका एक ही बचाव वैक्सीनेशन व कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना है। वहीं लखनऊ में वायरस चरम पर पहुंच रहा है। यहां 30 मार्च तक संक्रमण दर 4.37 फीसद रही। वहीं एक अप्रैल को 10.76 पर पहुंच गई। वहीं एक न्यूज दफ्तर के चैनल में कोरोना फैल गया। इसमें 20 स्टाफ पॉजिटिव आया हैं जिसमें दो पत्रकार भी हैं।

साढ़े पांच गुना हुए यूपी में सक्रिय कोरोना के केस

एक मार्च को राज्य में कोरोना(Corona)  के एक्टिव केस 2000 के आसपास थे। वहीं एक अप्रैल को 11,918 एक्टिव केस हो गए हैं। ऐसे में साढ़े पांच गुना वर्तमान में कोरोना (Corona)  के सक्रिय मामले हैं। इसमें 6,722 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 287 मरीज निजी अस्पताल में हैं। शेष मरीज सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। अब तक 5,99,045 मरीज वायरस को हरा चुके हैं।

8,820 पहुंची मरीजों के मौत के संख्या

कोरोना (Corona) जानलेवा भी हो रहा है। गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक एके शर्मा की मौत हो गई। इसके अलावा पूर्व निदेशक बलरामपुर अस्पताल डॉ. आरबी मिश्रा की पत्नी का कोरोना से निधन हो गया। वहीं राजधानी में कई की सांसे थम गईं। ऐसे में प्रदेश में मृतकों की संख्या 8,820 पहुंच गई हैं।

आरडीएसओ ऑफिस, कॉलोनी, मॉल किए सील

आरडीएसओ में कोरोना (Corona) वायरस का प्रकोप नहीं थम रहा है। यहां 28 और कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में ऑफिस, कॉलोनी को सील कर दिया गया है। वहीं 9000 लोगों के सैंपल जुटाए गए हैं। इनमें कई में वायरस का खतरा है। इसके अलावा बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन भी सख्त हो गया है। जिला प्रशासन ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल दरकिनार करने पर फन मॉल को सील कर दिया है। एमिटी यूनिवर्सिटी में भी दर्जनभर स्टाफ में वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं बिजली विभाग के अभियंता में भी वायरस की पुष्टि हुई है।

Related Post

Kanwar Yatra

महिला कांवड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा को 10 हजार से अधिक महिला पुलिसकर्मी तैनात, महिला हेल्प डेस्क बनाए गए

Posted by - July 13, 2025 0
लखनऊ: योगी सरकार (Yogi Government) ने सावन (Sawan) माह में शिवभक्तों की आस्था के प्रतीक कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को…
Mahila Shakti Kendra

अब वन स्‍टॉप सेंटर और महिला शक्ति केन्‍द्र समन्‍वय के साथ करेंगे काम

Posted by - May 10, 2022 0
लखनऊ। प्रदेश की महिलाओं और बेटियों को बेहतर सुविधाएं देने और उनकी समस्‍याओं का तेजी से निराकरण करने के लिए…
UPSIDA

मास्टरप्लान – 2041 की अंतिम रूपरेखा बनाने में जुटा यूपीसीडा

Posted by - November 23, 2023 0
लखनऊ। लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण का उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) में विलय होने के बाद योगी सरकार…
Shri Kashi Vishwanath Dham

सीएम योगी ने काल भैरव एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाई हाजिरी

Posted by - July 24, 2023 0
वाराणसी। सावन के तीसरे सोमवार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव…