देश में कम हुए कोरोना के एक्टिव केस, पिछले 24 घंटे में आए 20,799 नए मामले

479 0

नई दिल्ली।  देश में कोरोना महामारी की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। देश भर में फिर से कोरोना के मामले कम हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं। और इस दौरान 180 मरीजों की मौतें हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,799 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इसी दौरान देश भर में 26,718 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 180 मौतें हुई हैं।

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच नए मामलों में कमी जारी है।  देश में 200 दिनों बाद कोरोना के एक्टिव केस सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल 2 लाख 64 हजार 458 लोगों का इलाज चल रहा है। जो 200 दिनों में सबसे कम है। इसके साथ अब तक देश में 3 करोड़ 31 लाख 21 हजार 247 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि अब तक 4 लाख 48 हजार 997 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है।

नए मामलों के बाद देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में बीते एक दिन में 6 हजार 99 की कमी आई है। वहीं देश में अब तक कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3 करोड़ 38 लाख 34 हजार 72 हो गई है।

केरल में 12,297 नए मामले, 74 की मौत

केरल में रविवार को कोविड-19 के 12,297 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 47,20,233 हो गई, जबकि 74 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 25,377 हो गई है।

तमिलनाडु में कोरोना के हालात

तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 1,531 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,68,495 हो गयी, जबकि 23 और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की तादाद 35,650 पर पहुंच गयी। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,582 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,15,873 हो गयी।

कर्नाटक में सामने आए 664 नए केस

कर्नाटक की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 664 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 29,77,889 हो गई है, वहीं राज्य में अभी तक कुल 37,819 लोगों की मौत हुई है जिनमें से आठ लोगों की मृत्यु पिछले चौबीस घंटे में हुई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिन में 711 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।

 महाराष्ट्र में कोरोना के 2,692 नए मामले

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 2,692 नए मामले सामने आए तथा 41 संक्रमितों की मौत हुई।बीते एक दिन में 2,716 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में कोविड-19 के कुल 65,59,349 मामले हैंष 1,39,207 संक्रमितों की मौत हो गई है तथा 63,80,670 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में 35,888 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

90 करोड़ से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण

उधर टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 90 करोड़ 79 लाख 32 हजार 861 खुराकें दी जा चुकी हैं। जिसमें से 23 लाख 45 हजार 176 खुराकें रविवार को दी गईं।

Related Post

CM Dhami expressed gratitude to PM Modi

PM ने उत्तराखंड को दिया ₹1200 करोड़ का राहत पैकेज, CM ने जताया आभार

Posted by - September 11, 2025 0
देहारादून। देवभूमि उत्तराखंड हाल के वर्षों में कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर चुका है। बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने…
CM Dhami

सीएम धामी से उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने की भेंट

Posted by - November 5, 2022 0
देहारादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के…
Suspended

रिखणीखाल करंट हादसे में अवर अभियंता, उपखण्ड अधिकारी और अधिशासी अभियंता सस्पेंड

Posted by - June 19, 2025 0
पौड़ी जनपद के रिखणीखाल ब्लॉक स्थित वड्डाखाल क्षेत्र में बिजली की लाइन पर कार्य करते समय संविदा लाइनमैन की करंट…
PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट का उद्घाटन

Posted by - April 29, 2022 0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज शनिवार को सरदारधाम (Sardardham) द्वारा आयोजित ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट (GPBS)…