Congress

कांग्रेस की बढ़ी टेंशन, विधायकों को भेज दिया छत्तीसगढ़

530 0

नई दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) ने अपने विधायकों को एक चार्टर्ड विमान से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) भेज दिया है ताकि वो क्रॉस वोटिंग न कर सकें। दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायकों को बुलाया गया था, जहां सब इकट्ठा हुए और उसके बाद एक बस के जरिए सभी दिल्ली एयरपोर्ट गए। एयरपोर्ट पर एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान पहले से ही खड़ा था, जिसमें सवार होकर ये सभी विधायक छत्तीसगढ़ गए, जहां एक होटल नुमा रिसोर्ट में ठहराये जायेंगे।

बस में इन विधायकों के साथ दीपेंद्र हुडडा भी बैठे थे, जिन्हें विधायकों को इकट्ठा रखने की जिम्मेदारी दी गई है। हरियाणा से अजय माकन को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी इस बार पहले से ही सचेत है ताकि कोई खेल न होने पाए। पिछले राज्य सभा चुनाव में दूध का जला कांग्रेस नेतृत्व इस बार छाछ भी फूक फूंक कर पी रह है।

संतूर वादक भजन सोपोरी का हुआ निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज

Related Post

कांग्रेस में जंग जारी! सिद्धू के सलाहकार ने ‘अलीबाबा और 40 चोर’ कहकर कैप्टन पर फिर साधा निशाना

Posted by - August 25, 2021 0
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने अब सीएमकैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर विवादित बयान…