RANDEEP SURJEWALA

“कोरोना पर चर्चा बंद करो, केवल चुनाव पर चर्चा करो”-रणदीप सिंह सुरजेवाला

1232 0
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वायरस की दूसरी लहर ने देश की हालत गंभीर बना दी है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ ही देश में अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन के आभाव में होती मौत ने स्वास्थ्य सोवाओं पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। ऑक्सीजन न मिलने पर अबतक कई लोगों की मौत हो चुकी है।
इसी संकट के बीच अब कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब साहेब की मानेंगे या इंसानियत की।

दरअसल, उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से केंद्र पर तंज कसते हुए कहा, “आज साहेब यानी केंद्र का TV चैनलों को नया फ़रमान आया है। COVID19 पर चर्चा बंद करो। ऑक्सीजन की कमी पर चर्चा बंद करो। रेमेडिसिविर पर चर्चा बंद करो। Tocilizumab नही है, चर्चा बंद करो। अस्पताल में खत्म हो रहे बेड पर चर्चा बंज करो। केवल चुनाव पर चर्चा करो। अब साहेब की मानेंगे या इंसानियत की।

सुरजेवाला हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुए थें

मालूम हो की कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हो गए थें। सुरजेवाला ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि आज सुबह मैं कोरोना पॉजिटिव आया हूं। बीते 5 दिनों में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया हो, वह खुद को आइसोलेट कर ले और जरूरी सावधानी बरते।’

वहीं दूसरी तरफ देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3,79,257 लाख नए मामले दर्ज किए गए और देश ने 3645 मौतों की संख्या भी दर्ज की। नए रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,83,76,524 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में आए नए आंकड़ों के साथ ही अबतक मरनेवालों की कुल संख्या 2,04,832 हो गई है।

Related Post

Industrial Investment and Employment Promotion Policy

औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के तहत दिए गए प्रविधानों में किया गया संशोधन

Posted by - April 21, 2024 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अल्ट्रा मेगा श्रेणी की विशेष महत्व वाली परियोजनाएं स्थापित करने पर उन्हें सरकार की ओर से…

किसी भी कार्य को अच्छे मन से किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है : राठौर

Posted by - October 11, 2021 0
शाहजहांपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री, अध्यक्ष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  जेपीएस राठौर (JPS Rathore) ने अपने पैतृक गांव मोहनपुर…