RANDEEP SURJEWALA

“कोरोना पर चर्चा बंद करो, केवल चुनाव पर चर्चा करो”-रणदीप सिंह सुरजेवाला

1279 0
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वायरस की दूसरी लहर ने देश की हालत गंभीर बना दी है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के साथ ही देश में अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन के आभाव में होती मौत ने स्वास्थ्य सोवाओं पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। ऑक्सीजन न मिलने पर अबतक कई लोगों की मौत हो चुकी है।
इसी संकट के बीच अब कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब साहेब की मानेंगे या इंसानियत की।

दरअसल, उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से केंद्र पर तंज कसते हुए कहा, “आज साहेब यानी केंद्र का TV चैनलों को नया फ़रमान आया है। COVID19 पर चर्चा बंद करो। ऑक्सीजन की कमी पर चर्चा बंद करो। रेमेडिसिविर पर चर्चा बंद करो। Tocilizumab नही है, चर्चा बंद करो। अस्पताल में खत्म हो रहे बेड पर चर्चा बंज करो। केवल चुनाव पर चर्चा करो। अब साहेब की मानेंगे या इंसानियत की।

सुरजेवाला हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुए थें

मालूम हो की कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हो गए थें। सुरजेवाला ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि आज सुबह मैं कोरोना पॉजिटिव आया हूं। बीते 5 दिनों में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया हो, वह खुद को आइसोलेट कर ले और जरूरी सावधानी बरते।’

वहीं दूसरी तरफ देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3,79,257 लाख नए मामले दर्ज किए गए और देश ने 3645 मौतों की संख्या भी दर्ज की। नए रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,83,76,524 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में आए नए आंकड़ों के साथ ही अबतक मरनेवालों की कुल संख्या 2,04,832 हो गई है।

Related Post

Mukhyamantri Special Health Assistance Scheme

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना बन रही लोगों के लिए संजीवनी

Posted by - November 8, 2025 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना (Mukhyamantri Special Health Assistance Scheme) अब उन परिवारों…
Savin Bansal

घनघोर अंधकार से शिक्षा के उजाले की ओरः जिला प्रशासन की सार्थक पहल आधुनिक ICC

Posted by - December 27, 2025 0
देहरादून: मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में देहरादून जिला प्रशासन द्वारा भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू किए गए 27 बच्चों को शनिवार को इंटेंसिव…