CM Dhami

हम यूसीसी की तो कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ की बात कर रही है: धामी

151 0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरुवार को विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज नया भारत अपने भविष्य को लेकर सजग और संवेदनशील है। हम जहां उत्तराखण्ड में ‘समान नागरिक संहिता’ लाकर सभी को समान अधिकार देने की बात कर रहे हैं वहीं कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ’ की बात कर रही है।

आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने ऋषिकेश के आईडीपीएल में चुनावी जनसभा में कहा कि विश्व के मानचित्र पर भारत को एक सूत्र में पिराेने वाले और बाबा केदार के अनन्य भक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का योग नगरी ऋषिकेश पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि आज चैत्र तृतीया तिथि को मां चंद्रघंटा की स्तुति करते हैं। ऐसे पावन दिन पर देश को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का मंत्र देने वाले प्रधानमंत्री का सानिध्य मिल रहा है, यह हम सबके लिए गर्व की बात है।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से पूरे प्रदेश में नारी शक्ति वंदन के उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इस दौरान राज्य के सभी जिलों में मातृशक्ति से संवाद करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवन का एक-एक पल और एक-एक क्षण भारत माता को आगे बढ़ाने और गरीब कल्याण के लिए लगाया है। प्रधानमंत्री ने पूरे देश को ‘अपना परिवार’ मानकर बिना रुके बिना, थके बिना हारे लगातार काम किया है। आज उसके बदौलत भारत ने नित नई उंचाइयों को छूआ है। आज भारत आत्मनिर्भर होने के साथ ही सामरिक दृष्टि से मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज का ‘नया भारत’ आर्थिक रूप से जहां आत्मनिर्भर और समृद्ध है, वहीं सामरिक दृष्टि से भी और अधिक सशक्त एवं सुरक्षित है।

उन्होंने (CM Dhami) कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने अनुच्छेद 370 के खात्मे, अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य एवं दिव्य मंदिर के निर्माण और देश में सीएए लागू करने सहित ऐसे अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र सरकार के सहयोग से जहां एक ओर हम हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर बनाने जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर पहाड़ों तक रेल पहुंचाने का प्रधानमंत्री का स्वप्न ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बनने के साथ ही पूर्ण होने के कगार पर है।

उन्होंने (CM Dhami) कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मंत्र है ‘ना खाऊंगा ना खाने दूंगा’, यही मोदी की गांरटी है। मेरा मानना है कि मोदी के नेतृत्व में 2014 से 2019 तक का समय देश की आवश्यकताओं को पूर्ण करने का समय था। “हम जहां उत्तराखण्ड में ‘समान नागरिक संहिता’ लाकर सभी को समान अधिकार देने की बात कर रहे हैं वहीं कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ’ की बात कर रही है।’’

उन्होंने (CM Dhami) कहा कि जिन पार्टियों ने अपने शासनकाल में देश को लूटने का काम किया,जब आज उनसे जवाब मांगा जा रहा है तो वे प्रधानमंत्री को अनाप-शनाप बोल रहे है। ये कमाल की बात है कि देश में इमरजेंसी लगाने वाले लोग, केवल अपने परिवार की ही स्तुति करने वाले लोग, समाज को जातियों में बांटने वाले लोग, और हर दिन एक नया घोटाला करने वाले लोग आज परेशान हैं। इन सब की परेशानी मोदी जी हैं।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि जातियों में बांटने वाली विपक्ष की स्लीपर सेल से जनता को सावधान रहना होगा। मोदी जी जोड़ने की बात करते हैं, जबकि विपक्ष देश को बांटने पर आमादा है। मोदी जी अटक से कटक तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहे हैं, जबकि विपक्ष उत्तर और दक्षिण के नाम पर देश का बंटवारा कर रहा है।

उन्होंने कहा कि हम जहां उत्तराखण्ड में ‘समान नागरिक संहिता’ लाकर सभी को समान अधिकार देने की बात कर रहे हैं वहीं कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ’ की बात कर रही है। “2019 से 2024 तक का समय देश की आकांक्षाओं की पूर्ति करने का था। वहीं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2024 से 2029 तक का समय भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के मार्ग को प्रशस्त करने का होगा।’’ उन्होंने कहा कि पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम बड़े-बड़े शहरों में हुआ करता था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश भर में छोटे-छोटे शहरों में जी -20 का कार्यक्रम आयोजित कर भारत की संस्कृति से विश्व को परिचित कराने का काम किया। उत्तराखंड में तीन बैठकें सफल तरीके से आयोजित हुईं।

सीएम धामी ने भेदा लक्ष्य ‘400 पार’, मोदी का प्रणाम कर मांगा जनसमर्थन

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। मैं, यह विश्वास पूर्वक कह सकता हूं कि देवभूमि की समस्त देवतुल्य जनता लोकसभा चुनावों में भाजपा को पांचों सीटों पर प्रचंड बहुमत से विजय दिलाकर मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री धामी ने अंत में “लक्ष्य अटल, संकल्प प्रबल है, विकसित बनता देश सकल है। जन-जन का विश्वास सबल है, वोट कमल है, वोट कमल है।” के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, विजय बहुगुणा, भाजपा के टिहरी उम्मीदवार माला राज्यलक्ष्मी शाह,गढ़वाल अनिल बलूनी और हरिद्वार उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,सांसद, मंत्री और विधायक सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Post

इजरायली सॉफ्टवेयर के जरिए भारत में नेताओं एवं पत्रकारों के फोन हैक, सरकार पर जासूसी का आरोप

Posted by - July 19, 2021 0
इजरायली स्पाईवेयर पेगासस की मदद से भारत में मंत्रियों, विपक्षी नेताओं एवं पत्रकारों के फोन हैक करने की बड़ी खबर…
corona cases in india

यूपी में कोरोना के 103 नये मामले, तीन और की मौत लखनऊ में 17 मिले संक्रमित,

Posted by - February 14, 2021 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब सोमवार के साथ ही मंगलवार को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनशन होगा। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने रविवार को बताया कि अब तक 8.9 लाख स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन कर्मियों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने का काम किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के बाद फ्रंट लाइन कर्मियों को टीके लगाये जा रहे हैं। इसी क्रम में 15 और 16 फरवरी को वैक्सीन के लिए चिन्हित लोगों को दो दिन पहले ही सूचित करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये हैं, जिससे कि संबंधित कर्मी समय से पहुंचकर वैक्सीन की डोज लगवा सके। इसी बीच प्रदेश में रविवार को कोरोना के 103 नये मामले सामने आये हैं, जबकि तीन और की मौत हो गयी है। इसी तरह राजधानी लखनऊ में भी 17 और पीड़ित मिले हैं और एक मरीज की मौत हो गयी है। मौजूदा समय में प्रदेश में संक्रमण अब स्थिति लगभग पूरी तरह से नियंत्रण में है। जहां एक तरफ रोज होने वाली मौतों की संख्या में भरी कमी हुई है, वहीँ दूसरी तरफ एक्टिव केसेस का नंबर भी कम हो रहा है। वैसे प्रदेश में अब तक कुल 6,02,190 संक्रमित मिल चुके हैं। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी अब बढ़ कर 8,702 हो गया है। रविवार को मरने वालों में लखनऊ के अलावा मेरठ और लखीमपुर खीरी के 1-1 मरीज शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को बात करते हुए बताया कि प्रदेश में कोविड से रिकवरी का प्रतिशत अब 98 फीसदी से ज्यादा हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 156 और अब तक 5,90,448 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,179 क्षेत्रों में 5,11,270 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,57,411 घरों के 15,27,66,050 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कुल 1,21,440 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,95,61,480 सैम्पल की जांच की गयी है। सहगल ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस का नया प्रयोग कर हर परिवार तक पहुंच कर उनका हालचाल लेते हुए कोविड संक्रमण की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 2.95 करोड़ से ज्यादा कोविड के टेस्ट और 15.27 करोड़ से ज्यादा व्यक्तियों से संपर्क कर कोविड संक्रमण की जानकारी ली गयी है। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है। मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रदेश सरकार के कोविड संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण की कार्ययोजना कारगर सिद्ध हो रही है। प्रदेश में सर्विलांस, कांट्रैक्ट कांटेक्ट व एग्रेसिव टेस्टिंग से कोविड नियंत्रण में सफलता मिली है।
ASSAM Politics

मतगणना से पहले प्रत्याशियों को बचाने में जुटी कांग्रेस, सभी प्रत्याशियों को लाया गया जयपुर

Posted by - April 9, 2021 0
जयपुर। असम में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों को जयपुर लाया गया है। बताया जा रहा…
अधीर रंजन

अधीर रंजन ने पीएम मोदी और गृहमंत्री पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, भड़की बीजेपी

Posted by - December 1, 2019 0
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को एनआरसी मुद्दे पर बड़ा विवादित…