CM Yuva Udyami Yojna

सीएम युवा उद्यमी हुई सुपर हिट, 67 दिनों में हर रोज ढाई हजार से अधिक आवेदन

22 0

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप यूपी के युवा अब जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बन रहे हैं। इसकी गवाही एमएसएमई विभाग के आंकड़े दे रहे हैं। यूपी दिवस पर 24 जनवरी को लांच मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (CM Yuva Udyami Yojna) सुपरहिट साबित हो रही है। स्वरोजगार के लिए अभियान के तहत महज 67 दिनों में रिकार्ड 2,07,158 से अधिक आवेदन मिले हैं। यानि स्वरोजगार के लिए हर रोज ढाई हजार से अधिक आवेदन युवाओं ने किए हैं।

सीएम योगी के मिशन रोजगार को एमएसएमई विभाग धरातल पर उतार रहा है। जिसका नतीजा है कि सीएम युवा अभियान (CM Yuva Udyami Yojna) के तहत एमएसएमई विभाग को मिले आवेदनों में से 1,66,522 आवेदन बैंकों को भेजे गए हैं। जबकि 44,521 आवेदनों को बैंकों ने स्वीकृत कर दिया है और 30,595 युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन भी मिल गया है। 12 सौ करोड़ रुपए से अधिक के लोन वितरित किए गए हैं।

इस बारे में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार का कहना है कि ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ (CM Yuva Udyami Yojna) सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सीएम की मंशा के अनुरूप शासन स्तर से बैंकों के साथ नियमित समन्वय किया जा रहा है, ताकि फाइलें लंबित न रहें और प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही, विभाग की ओर से तकनीकी प्रशिक्षण, मार्केटिंग सपोर्ट और मेंटरशिप आदि जैसी सहायक सेवाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं।

अगले कुछ महीनों में इस अभियान को और विस्तार: आलोक कुमार

सीएम योगी की “नए भारत के निर्माण में उत्तर प्रदेश की अग्रणी भूमिका” के विजन को साकार करने में यह योजना एक मजबूत कड़ी साबित हो रही है। ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक, युवा आज इस अभियान के माध्यम से खुद का उद्यम शुरू कर रहे हैं, जिससे रोजगार सृजन हो रहा है। हमारा लक्ष्य है कि अगले कुछ महीनों में इस अभियान को और विस्तार दिया जाए और 2025-26 में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाए।

28,471 युवाओं को स्वरोजगार के लिए मिला लोन

01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक योजना के तहत निर्धारित 1 लाख के वार्षिक लक्ष्य की तुलना में 1,78,662 आवेदन मिले हैं। इसमें से 1,44,273 आवेदन बैंकों को भेजे गए, जिसमें से 40,492 को स्वीकृत हुए और 28,471 युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन दिया गया। इस दौरान एमएसएमई विभाग की ओर से 113 करोड़ रुपये से अधिक की मार्जिन मनी स्वीकृत की गई, जो युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है।

22 दिन में साढ़े 28 हजार मिले आवेदन

एमएसएमई विभाग को वित्तीय वर्ष 2025-26 में 18 अप्रैल 2025 तक 28,496 आवेदन मिले। इनमें से 22,249 आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं, जबकि 4,029 को स्वीकृति मिल चुकी है और 2,124 लाभार्थियों को धनराशि का वितरण हो चुका है। इस अल्प अवधि में ही करीब 09 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी स्वीकृत हुई, जो सरकार की तत्परता और युवाओं की भागीदारी दोनों को दर्शाता है।

Related Post

AK Sharma

नेताजी के जाने से देश एवं प्रदेश की राजनीतिक जगत की एक अपूर्णीय क्षति: एके शर्मा

Posted by - October 20, 2022 0
सैफई/लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) आज दोपहर सैफई गांव पहुंचकर मुलायम सिंह यादव…
CM Yogi

योगगुरु स्वामी रामदेव ने की सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट

Posted by - August 27, 2024 0
गोरखपुर। पतंजलि योगपीठ के संस्थापक, विश्व विख्यात योगगुरु स्वामी रामदेव (Baba Ramdev) ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सोमवार रात…

RSS के सख्त खिलाफ थे पटेल, BJP के श्रद्धांजलि देने से खुशी होती है -प्रियंका

Posted by - October 31, 2019 0
नई दिल्ली। देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा…
CM Yogi did special worship of Gurujan on Guru Purnima

गुरु पूर्णिमा पर सीएम योगी ने की गोरक्षनाथ एवं नाथपंथ के गुरुजन की विशिष्ट पूजा

Posted by - July 3, 2023 0
गोरखपुर। गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के पावन पर्व पर सोमवार को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शिवावतार…