CM Yogi

छेड़ने वाले को भारत छोड़ता नहीं…, पहलगाम हमले पर सीएम योगी का कडा संदेश

59 0

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) लखीमपुर में भाषण देते हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कई बातें कही और हमले की निंदा की। इस दौरान उन्होंने कहा, “पहलगाम में भारत के जिन पर्यटकों की मौत हुई है, उनकी दिवंगत आत्माओं की प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं हो सकती है, अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती।

योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा, “भारत सरकार की सुरक्षा सेवा और सुशासन का जो मॉडल है वह विकास पर आधारित है, गरीब कल्याण पर आधारित है और सब की सुरक्षा पर आधारित है लेकिन अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस करेगा तो उसके लिए जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत उसकी भाषा में उसका जवाब देने के लिए आज यह नया भारत तैयार है।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर किसी ने छेड़ा है, तब उसको छोड़ेगा भी नहीं।

पहलगाम आतंकी हमला

आतंकियों पर कड़ा प्रहार! पहलगाम अटैक के बाद सुरक्षाबलों का एक्शन, अनंतनाग में 175 लोग हिरासत में इससे पहले योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंन कहा था, “पहलगाम में घटी आतंकी घटना क्रूर, वीभत्स और कायराना है। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है।”

‘सज़ा ज़रूर मिलेगी

योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने परिवार समेत पूरे प्रदेश और देश के लोगों को भरोसा जताया कि यह सरकार आतंकी और उग्रवादी घटनाओं को जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य कर रही है और जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है पूरी ताकत से आतंक के इन विषैले फनों को कुचला जाएगा।

योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि जो लोग इस साजिश का हिस्सा बने हैं, उन्हें परिणाम भुगतना होगा और आप सभी इसके साक्षी बनेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू मां बहनों के साथ उनके सामने ही उनके सिंदूर के साथ जो बर्बरता की गई है, इसी तरह से आतंकवादियों और उनके आकाओं को उसकी सजा जरूर मिलेगी। इसमें कोई संदेह किसी को नहीं होना चाहिए।

Related Post

CM Yogi

नवचयनित बोले- सीएम योगी ने हमारी कड़ी मेहनत का दिलाया फल, इसलिए वे ही हमारी पहली पसंद

Posted by - September 10, 2024 0
लखनऊ। योगी सरकार के मिशन रोजगार के तहत उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 647 वन रक्षकों/वन्यजीव…

कश्मीरी हिंदू-सिख समुदाय के प्रतिनिधियों को शामिल न करने पर भड़के BJP सांसद- PM ने ठीक न किया

Posted by - June 25, 2021 0
केंद्र सरकार की अकसर आलोचना करने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी एक बार फिर पीएम मोदी से नाराज हो गए…

अनुच्छेद 370: यह नासूर की तरह था, इससे कश्मीर में केवल खून बहा – राजनाथ सिंह

Posted by - September 22, 2019 0
पटना। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार यानी आज पहुचे जहां उन्होंने कहा अनुच्छेद 370…