CM Yogi in Jhansi

सपा बसपा के लोग युवाओं के हाथों में तमंचे पकड़वाकर कराते थे लूटपाट: सीएम याेगी

267 0

झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को झांसी के क्राफ्ट मेला मैदान पर निकाय चुनाव की जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक ओर बुंदेलखंड की योजनाओं का ब्योरा दिया तो दूसरी ओर बुंदेलखंड के माफिया पर हमला बोला।

बुंदेलखंड में लगाया जा रहा भारत डायनामिक्स प्लांट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि बुंदेलखंड वीर और वीरांगनाओं की भूमि है। बुंदेलखंड आजादी के बाद के बाद जिस आस के साथ विकास की प्रक्रिया के साथ जुड़ने का विश्वास लगाए हुए था उन लोगों ने विकास के लिए कभी इधरनहीं झांका। इस क्षेत्र में उनके गुर्गे बुंदेलखंड के संसाधनों में डकैती डालने में कोई गुरेज नहीं करते थे। यहां का नौजवान बेरोजगार हुआ था। एक समय ऐसा लगता था कि जैसे ये लोग बुंदेलखंड के प्राकृतिक संसाधन के साथ यहां की इज्जत भी लूट रहे हैं।

सीएम ने कहा कि हम सब आभारी हैं पीएम मोदी के जिन्होंने हमें विकास का विजन दिया। आज क्या नहीं है हमारे बुंदेलखंड में। बुंदेलखंड के लिए डिफेन्स कॉरिडोर का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने इसी झांसी में किया है और भारत डायनामिक्स का एक बेहतरीन प्लांट यहां पर लग रहा है। हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा। बुंदेलखंड की लाइफ लाइन बन चुके बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का पीएम ने उद्घाटन कर दिया है। उसके झांसी लिंक का काम हम शुरू करने वाले हैं।

बुंदेलखंड में होगा जमकर विकास

सीएम (CM Yogi) ने आगे कहा कि इस बजट में हमने झांसी बुंदेलखंड औद्योगिक अथॉरिटी के निर्माण के लिए छह हजार करोड़ रुपये की घोषणा की है। हर प्रकार का उद्योग यहां पर लगेगा। इसके लिए पैसा राज्य सरकार ने आवंटित कर दिया है। बुंदेलखंड का कोई नौजवान अब पलायन करके दुनिया में या देश के अन्य क्षेत्रों में नहीं जायेगा बल्कि यही नौजवानों को रोजगार मिलेगा। बाहर से लोग यहां नौकरी करने आएंगे।

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड जल के संकट से जूझता था। हर घर नल की योजना अगले तीन चार महीनों में बुंदलेखंड के सातों जनपदों में शुद्ध पेयजल पहुँचाएगी। अब माताओं बहनों को सर पर गगरी लेकर जाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। यहां की सेहत भी अच्छी होगी और सरफेस वाटर का उपयोग करके बुंदेलखंड को फिर से हरा भरा बनाकर इसे स्वर्ग के रूप में स्थापित करने का काम करेंगे।

हमने जो कहा सो करके दिखाया

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि बुंदेलखंड में किसी नेता का गुर्गा यहां के संसाधनों पर डकैती नहीं डाल सकता। हम यहाँ के संसाधन पर डकैती डालने की छूट किसी को नहीं देंगे। सरकार ने पहले से कह रखा है। किसी गरीब और किसी शरीफ को छेड़ना नहीं है, लेकिन किसी गुंडे किसी अपराधी को सीना तानकर चलने नहीं देना है।

सीएम (CM Yogi) ने कहा कि आज सरकार की नीति स्पष्ट है। डबल इंजन की सरकार जिस मजबूती से काम कर रही है वह किसी से छिपा नहीं है। हमने जो कहा सो करके दिखाया। हर गरीब को मकान देने का काम किया है। पिछले छह वर्ष में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में 54 लाख गरीबों को एक एक लाख आवास उपलब्ध कराया गया है। दो करोड़ इक्सठ लाख गरीबों को शौचालय देने का काम हुआ। एक करोड़ पचहत्तर लाख गरीब को रसोई गैस के फ्री कनेक्शन दिए गए। अब यह तय किया गया है कि होली और दीपावली में एक-एक सिलिंडर फ्री में भरकर उन्हें उपलब्ध करवाने का काम करेंगे।

टेक्नोलॉजी से लैस युवा प्रदेश के विकास में देगा योगदान

मुख्यमंत्री (CM Yogi)  ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक लाख इक्कीस हजार गांव में बिजली पहुंचाने का काम किया गया, जो काम भाई-बहन और बुआ-बबुआ की पार्टी नहीं कर पाया थी। मात्र पांच वर्ष में डबल इंजन की सरकार ने गांव गांव में बिजली पहुंचाकर एक करोड़ पचपन लाख गरीबों को फ्री में बिजली का कनेक्शन दिए। दस करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का कवर आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत किया गया।

सीएम ने कहा कि पंद्रह करोड़ गरीबों कोरोना काल खंड से आज तक फ्री में राशन देने का काम हो रहा है। सपा, बसपा के लोग क्या करते थे। युवाओं के हाथों में तमंचों पकड़वाते थे, लूटपाट कराते थे। हमने अपने युवा के हाथ में टैबलेट दिया है। दो करोड़ युवाओं को हम टैबलेट दे रहे हैं। यह टैबलेट युवाओं को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा। उसके टैलेंट को ट्रेनिंग से जोड़ेगा। वही युवा देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देगा।

प्रयागराज की धरती सबका हिसाब बराबर करके रख देती है: सीएम

सीएम (CM Yogi)  ने कहा कि पिछली सरकारों में गुंडे शहरों में शोहदे के रूप में जगह जगह जाकर छेड़खानी करते थे। व्यापारी से रंगदारी वसूलते थे। आज उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर में शोहदों का आतंक नहीं बल्कि सेफ सिटी बन गयी है। झांसी शहर ने स्मार्ट सिटी के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। अब हमारे शहर गंदगी और कूड़े के ढेर नहीं है। झांसी के किले पर लाइट एन्ड साउंड देखने को मिलता है तो एक बार फिर से 1857 के स्वतंत्रता समर के बारे में जानने का मौक़ा मिलता है। फुल मेजोरिटी का बोर्ड बनाइये। चार मई को चुनाव है। झांसी के विकास के लिए जो भी प्रस्ताव आएंगे उनमें कभी पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी।

Related Post

CM Yogi

दुनिया के लिए कौतुहल और आश्चर्य का केंद्र है तेजी से आगे बढ़ता भारत: सीएम योगी

Posted by - December 10, 2022 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा है कि तेजी से बदलता और विकास के हर क्षेत्र में आगे…
Durga Shankar

उत्तर प्रदेश को इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण का केन्द्र बनाने के लिये सरकार प्रयासरत: मुख्य सचिव

Posted by - May 29, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा (Durga Shankar) की अध्यक्षता में आज प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric…
CM Yogi reviewed the progress of Uttar Pradesh in relation to SDG

उत्तर प्रदेश ने एसडीजी इंडेक्स में लगाई विकास की छलांग, 29वें से 18वें स्थान पर पहुंचा प्रदेश

Posted by - July 8, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में वैश्विक मानकों पर आधारित सतत विकास लक्ष्यों…
pension

रक्षाबंधन से पहले आए एक मैसेज को पढ़ बनारस के 1 लाख से अधिक बुजुर्गों के चेहरे खिले

Posted by - August 10, 2024 0
वाराणसी । योगी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन योजना (Oldage Pension Scheme) के वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला त्रैमासिक क़िस्त बुजुर्गों…