cm yogi

संगीत घराना हरिहरपुर को सीएम योगी ने दी संगीत महाविद्यालय की सौगात

414 0

आजमगढ। जनसभा स्थल आईटीआई के मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सीधे संगीत घराना हरिहरपुर पहुंचे ,जहां उन्होंने संगीत घराने हरिहरपुर को टू लेन सड़क से जोड़ने और संगीत महाविद्यालय की भी सौगात दी।

इस बीच संगीत घराने के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया। दूसरी तरफ कजरी का भी सीएम योगी आदित्यनाथ  (CM Yogi) ने आनंद लिया । इस दौरान सीएम ने संगीत घराने के लोगों से संवाद स्थापित किया और उनकी मांगों को सुना।

हरिहरपुर घराने की ओर से कार्यक्रम

इस दौरान सीएम योगी आदित्यानाथ ने संगीत घराने हरिहरपुर को टू लेन से जोड़ने, हरिहरपुर स्थित पोखरे का सुन्दरीकरण और संगीत महाविद्यालय खोलने की भी घोषणा की है।

चिकित्सक समाज हित में बहुत कुछ नया कर सकते हैं : योगी

संगीत घराने के अजय मिश्रा ने कहा कि वे काफी दिनों उपेक्षित थे लेकिन उन्हें खुशी है सीएम योगी आदित्यनाथ  (CM Yogi) उनके घराने में आए। कार्यक्रम बेहद छोटा था । उन्होंने कहा कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि उनकी जो भी जरूरतें होंगी, उसे पूरा किया जायेगा।

Related Post

UP: ग्रामीणों ने मांगी बिजली तो BJP MLA बोले- बेटे की कसम खाकर कहो कि तुमने मुझे ही वोट दिया

Posted by - July 13, 2021 0
शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र से भाजपा के विधायक वीर विक्रम सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो…