cm yogi

संगीत घराना हरिहरपुर को सीएम योगी ने दी संगीत महाविद्यालय की सौगात

388 0

आजमगढ। जनसभा स्थल आईटीआई के मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सीधे संगीत घराना हरिहरपुर पहुंचे ,जहां उन्होंने संगीत घराने हरिहरपुर को टू लेन सड़क से जोड़ने और संगीत महाविद्यालय की भी सौगात दी।

इस बीच संगीत घराने के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया। दूसरी तरफ कजरी का भी सीएम योगी आदित्यनाथ  (CM Yogi) ने आनंद लिया । इस दौरान सीएम ने संगीत घराने के लोगों से संवाद स्थापित किया और उनकी मांगों को सुना।

हरिहरपुर घराने की ओर से कार्यक्रम

इस दौरान सीएम योगी आदित्यानाथ ने संगीत घराने हरिहरपुर को टू लेन से जोड़ने, हरिहरपुर स्थित पोखरे का सुन्दरीकरण और संगीत महाविद्यालय खोलने की भी घोषणा की है।

चिकित्सक समाज हित में बहुत कुछ नया कर सकते हैं : योगी

संगीत घराने के अजय मिश्रा ने कहा कि वे काफी दिनों उपेक्षित थे लेकिन उन्हें खुशी है सीएम योगी आदित्यनाथ  (CM Yogi) उनके घराने में आए। कार्यक्रम बेहद छोटा था । उन्होंने कहा कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि उनकी जो भी जरूरतें होंगी, उसे पूरा किया जायेगा।

Related Post

CM Yogi distributed toolkits to 2100 trainees

प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेगी सरकारः मुख्यमंत्री

Posted by - March 6, 2025 0
गोरखपुर:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि युवा देश की ऊर्जा…
अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

Posted by - March 30, 2021 0
दो सगे भाईयों ने लखनऊ से एक अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में ले जाकर हत्या कर दी पुलिस ने शव उन्नाव के मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद कर लिया बीते शनिवार से अधिवक्ता लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस बारे में छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।मामला कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ, मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। होली के हुड़दंग का विरोध करने पर वकील पर फायरिंग बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के मौरावां थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश…
Mission 2024

प्रदेश कार्यसमिति में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का संकल्प

Posted by - January 22, 2023 0
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संपन्न प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मिशन 2024…