CM Yogi Adityanath held a public meeting in Buxar.

लालटेन बुझाकर जनता के हक पर डकैती डालती थी कांग्रेस-आरजेडी: योगी आदित्यनाथ

5 0

बक्सर। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) की गर्मी के बीच बक्सर की पवित्र भूमि बुधवार को “हर हर महादेव” और “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठी, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने यहां आईटीआई ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखे प्रहार किए। भीड़ से लबालब भरे मैदान में सीएम योगी ने कहा कि जब डकैती डालनी होती थी, लालटेन बुझा देते थे। कांग्रेस और आरजेडी ने तो गरीब का हक ही नहीं, पशुओं का चारा तक डकार लिया था। लालटेन बुझाकर डकैती डालने वाली ये पार्टियां बिहार को फिर अंधकार में धकेलना चाहती हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि बक्सर की यह धरती केवल ऐतिहासिक ही नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक दिशा तय करने वाली भूमि है। उन्होंने कहा कि त्रेता युग में महर्षि विश्वामित्र ने यहीं आतंक से मुक्ति का संकल्प लिया था और भगवान राम ने इसी धरती से राक्षसों का नाश कर ‘रामराज्य’ की स्थापना की थी। सीएम योगी ने कहा कि बक्सर की यही भूमि आज फिर से आतंक, भ्रष्टाचार और लालटेन के अंधकार से मुक्ति कर एक नए युग की शुरुआत करने जा रही है।

आरजेडी, कांग्रेस और उनके सहयोगी अराजकता, अपराध और भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं- सीएम योगी

सीएम योगी (CM Yogi) ने बिहार की जनता को चेताते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां जनता के अधिकारों पर डकैती डालने वाली हैं। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने बिहार को अपहरण उद्योग बना दिया था, जहां अपराधी और भ्रष्टाचारी सत्ता की पहचान थे। लालटेन बुझाकर डकैती डालने वाली ये पार्टियां बिहार को फिर अंधकार में धकेलना चाहती हैं। योगी ने आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को “अपराध की फैक्ट्री और विकास के बैरियर” बताते हुए कहा कि आज अगर बिहार में शांति और प्रगति की बात हो रही है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार की देन है।

भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस का असली चेहरा सबको पता है- योगी

जनसभा में योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने धर्म और संस्कृति के मुद्दे पर कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि भगवान राम हुए ही नहीं! ये वही लोग हैं जो राम भक्तों पर गोली चलाते हैं और राम मंदिर के स्थान पर अस्पताल बनाने की बात करते हैं। छपरा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे भोजपुरी कलाकार खेसाली लाल यादव द्वारा राम मंदिर निर्माण पर पूर्व में दिए गए बयान पर बिना नाम लिए सीएम योगी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन मूर्खों को यह भी नहीं पता कि यह भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ही थी जिसने अयोध्या में राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और फिर 500 वर्षों बाद रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण कराया। रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे यह वादा मोदी जी ने पूरा किया है, कांग्रेस और आरजेडी कभी नहीं कर सकते थे।

अब लालटेन नहीं, डबल इंजन की रोशनी चाहिए- योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि आज बिहार में कनेक्टिविटी, मेडिकल कॉलेज, बिजली और सड़क जैसी सुविधाएं तेजी से बढ़ रही हैं। बिहार में अब अपहरण नहीं, रोजगार की चर्चा होती है। हर गरीब को राशन, घर, शौचालय, गैस और स्वास्थ्य सुरक्षा मिल रही है। यह है मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ का असली चेहरा है। उन्होंने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार ने जिस तरह माफियाओं पर बुलडोजर चलाया, उसी तर्ज पर बिहार में भी अब आरजेडी-कांग्रेस जैसे “राजनीतिक माफियाओं” को बेदखल करने का समय आ गया है।

रामराज्य की राह पर चल पड़ा यूपी, अब बिहार की बारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज ‘रामराज्य के नए युग’ में प्रवेश कर चुका है, जहां अपराधियों की जगह गरीबों को मकान मिल रहा है और बहन-बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि जो गरीब का हक मारेगा, जो बहनों की इज्जत से खेलेगा, उसे यमराज के घर का टिकट मिलेगा। उत्तर प्रदेश इसका उदाहरण है, अब बिहार को भी यही राह चुननी है।

बक्सर से अयोध्या तक राम-जानकी मार्ग, विकास का नया युग- सीएम योगी

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश की आस्था एक-दूसरे से जुड़ी है। बिहार हमारी माता जानकी का मायका है। उन्होंने बताया कि अयोध्या से सीतामढ़ी तक 6155 करोड़ रुपये की लागत से ‘राम-जानकी मार्ग’ का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। साथ ही बक्सर को लखनऊ और दिल्ली से जोड़ने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया जा रहा है।

बिहार को चाहिए विकास की बुलेट ट्रेन, लालटेन नहीं- सीएम योगी

बक्सर, डुमरांव और ब्रह्मपुर के एनडीए प्रत्याशियों पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, राहुल सिंह और हुलास पांडेय के समर्थन में सीएम योगी ने कहा कि बिहार को अब डबल इंजन की बुलेट ट्रेन जैसी सरकार चाहिए, जो विकास को गति दे सके।

उन्होंने जनता से आह्वान किया कि जब बिहार अंगड़ाई लेता है तो भारत अंगड़ाई लेता है। बिहार विकसित होगा तो भारत को कोई ताकत रोक नहीं सकती। अब लालटेन नहीं, विकास की रोशनी चाहिए। मोदी जी और नीतीश जी की डबल इंजन सरकार चाहिए।

Related Post

Maha Kumbh

महाकुंभ 2025: एप पर मिलेगी गंदे टॉयलेट्स की जानकारी, चंद मिनटों में होगी सफाई

Posted by - November 8, 2024 0
प्रयागराज। योगी सरकार ने सनातन संस्कृति की अमूर्त विरासत महाकुंभ (Maha Kumbh) को स्वच्छता के मॉडल के रूप में प्रस्तुत…
CM Yogi

माफिया के सामने नाक रगड़ने वाले सुरक्षा नहीं दे सकते : योगी आदित्यनाथ

Posted by - April 13, 2024 0
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि राजनीति का अपराधीकरण और माफिया प्रवृत्ति के तत्वों…