cm yogi

कांग्रेस कहती थी कि देश के संसाधनों पर केवल मुसलमानों का अधिकार सीएम योगी

204 0

शाजापुर/देवास। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के अंतर्गत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मध्य प्रदेश पहुंचे। यहां उन्होंने चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा। यहां भी कांग्रेस उनके निशाने पर रही। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश भारत के दो महत्वपूर्ण राज्य हैं। यह दोनों साझी विरासत, संस्कृति व परंपरा के साथ ऐसे जुड़े हैं, जैसे एक आत्मा और दो शरीर के रूप में कार्य कर रहे हों।

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि कांग्रेस ने पग-पग पर हमारे इतिहास को कलंकित, अपमानित करने का कार्य किया। कांग्रेस के समय में इतिहास में पढ़ाया जाता था कि अकबर महान, यह महाराणा प्रताप को महान नहीं मानते थे। भाजपा महाराणा प्रताप व छत्रपति शिवाजी को महान मानती है। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वाभिमान के लिए जानी जाने वाली है। कांग्रेस ने राम व श्रीकृष्ण के अस्तित्व को नकार दिया था। उनके लिए भारत का इतिहास पं. जवाहर लाल नेहरू से प्रारंभ होता है। यूपी में अब माफिया शब्द इतिहास बन चुका है।

चुनाव में एक तरफ रामभक्त हैं तो दूसरी तरफ रामविरोधी

सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) ने शुजालपुर में भाजपा उम्मीदवार इंद्र सिंह परमार के लिए जनसभा की। बोले कि आपने व पूर्वजों ने राममंदिर के लिए संघर्ष, साधना व मनोकामना की थी। हम सौभाग्यशाली हैं कि आंखों से उस कार्य को मूर्त रूप होते देख रहे हैं। 22 जनवरी को पीएम मोदी के हाथों से रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे। कांग्रेस की नियति है समस्या, यह समाधान नहीं चाहती।

कांग्रेस ने कह दिया था कि कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए, लेकिन राम भक्तों ने कहा कि गुलामी के ढांचे को हटा देंगे, न रहेगा बांस-न रहेगी बांसुरी। चुनावी समर में एक तरफ रामभक्त हैं तो दूसरी तरफ राम विरोधी। एक तरफ शिक्षा का अलख जगाने वाले राष्ट्रभक्त हैं तो दूसरी तरफ शराब परोसकर युवाओं को बर्बादी की कगार पर ढकेलने वाले शराब माफिया। चुनाव लड़ने वाले माफिया युवाओं की पीढ़ी को बर्बाद करेंगे। हमें शराब माफिया, अपराधी नहीं चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि इंद्र सिंह परमार ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार किया, क्योंकि शिक्षा है तो संस्कार है और संस्कार है तो समृद्धि अपने आप आएगी।

कांग्रेस कहती थी कि देश के संसाधनों पर केवल मुसलमानों का अधिकार

सीएम योगी (CM Yogi) ने दूसरी जनसभा कालापीपल विधानसभा प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी के लिए की। यहां सीएम ने कहा कि कांग्रेस को भारत व भारतीयता से कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस कहती थी कि देश के संसाधनों पर केवल मुसलमानों का अधिकार है। इस देश का हिंदू कहां जाएगा। उसके साथ कांग्रेस जैसा भेदभाव करती थी, इसके लिए देश व युवा पीढ़ी को कभी उन्हें माफ नहीं करना चाहिए। राजनीति जिनके लिए पेशा हो जाए, जो राजनीति को बपौती बना लें। राजनीति के नाम पर छल-छद्म व धोखा देने का कुत्सित प्रयास करें, उनकी राजनीतिक दुकानें सदा के लिए बंद हो जानी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के 29 से ज्यादा जिलों में विकास कार्यों को रफ्तार देगी योगी सरकार

सीएम ने कहा कि यहां कांग्रेस प्रत्याशी को लवजेहाद से फुर्सत नहीं थी। वे हिंदू बालिकाओं की बजाय शोहदों के साथ खड़े हो जाते थे। काशी विश्वनाथ धाम, महाकाल लोक, राम मंदिर के निर्माण में इन्हें सांप्रदायिकता नजर आती है, लेकिन जेहादी मानसिकता का जहर उगलने वाले लव जेहादियों में सद्भावना नजर आती है। राम मंदिर इनके लिए सांप्रदायिकता व हमारे लिए राष्ट्रीयता का प्रतीक है।

चुनाव में कांग्रेस को समाप्त कर दीजिए, समस्या खुद समाप्त हो जाएगी

योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने खातेगांव के विधायक व भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा तथा बागली से मुरली भवरा को जिताने की अपील की। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने देश के बारे में सोचने की बजाय सिर्फ परिवार के बारे में सोचा। कांग्रेस की त्रासदी बन चुकी है कि वह परिवार से मुक्त नहीं हो सकती। कांग्रेस आएगी तो समस्या लाएगी। लगा कि आतंकवाद धारा 370 से है तो मोदी सरकार ने इसे सदा के लिए समाप्त कर दिया।

जहां कांग्रेस होगी, वहां बीमारी होगी। सीएम ने अपील की कि चुनाव में कांग्रेस को समाप्त कर दीजिए, समस्या समाप्त हो जाएगी। सबसे पुरानी पार्टी होने का दावा करने वाली कांग्रेस यदि महापुरुषों को विस्म़ृत कर रही है तो उसे रहने का अधिकार नहीं। सीएम ने कहा कि साढ़े छह वर्ष में यूपी में एक भी दंगे नहीं हुए, क्योंकि वहां डबल इंजन की सरकार है। पहले माफिया की समानांतर सरकारें चलती थीं, उनका काफिला चलता था, लेकिन अब माफिया शब्द यूपी के लिए इतिहास बन चुका है। आज कोई नहीं कह सकता कि वह माफिया है।

Related Post

आईपीसी और सीआरपीसी में बदलाव के सुझाव

मॉब लिंचिंग पर गठित कमेटी देगी आईपीसी और सीआरपीसी में बदलाव के सुझाव : अमित शाह

Posted by - December 4, 2019 0
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा कहा कि सरकार ने देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की…
CM Dhami

यात्रा प्राधिकरण गठित करने पर मुख्यमंत्री का फोकस, बोले- अगले वर्ष की चारधाम यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी

Posted by - November 21, 2024 0
देहरादून। चारधाम यात्रा – 2024, के सकुशल सम्पन्न होने के साथ ही प्रदेश सरकार, आगामी चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) की…
Mission Maidan

मिसालः खेलों की बढ़ी प्रेजेंस तो बढ़ने लगी अटेंडेंस

Posted by - March 21, 2025 0
लखनऊ/लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार “मिशन मैदान” (Mission Maidan) को सफलतापूर्वक अपनाते हुए जिले के…