CM Vishnudev Sai

2047 तक 75 लाख करोड़ जीएसजीपी लक्ष्यः सीएम साय

35 0

रायपुर में 3 दिवसीय डेंटल कॉन्फ्रेंस 2025 की शुरुआत करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने कहा कि प्रदेश की 3 करोड़ जनता के आरोग्य के साथ-साथ हम विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 20 महीनों में हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करते हुए दुर्गम अंचलों तक हेल्थ सर्विस को पहुंचाने का काम किया है।

मुख्यमंत्री साय (CM Vishnudev Sai) आज प्रदेश राजधानी रायपुर के एक होटल में आयोजित डेंटल कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ कर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सीएम साय ने दांत से जुड़ी चिकित्सा और दांतों की देखभाल से जुड़े उपयोगी उपकरणों की प्रदर्शनी देखा औ डेंटल एसोसिएशन की सालाना स्मारिका का विमोचन भी किया।

स्वस्थ छत्तीसगढ़ के साथ ही हम राज्य की तरक्की की भी बात कर रहे हैं: सीएम साय

उन्होंने (CM Vishnudev Sai) कहा कि सरकार बनने के पहले दिन से ही हमने प्रदेशवासियों के हेल्थ को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। राज्य में 5 नए मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति दी गई है, इसके अलावा फिजियोथैरेपी, नर्सिंग और मदर-चाइल्ड हॉस्पिटल जैसे संस्थानों की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ छत्तीसगढ़ के साथ ही हम राज्य की तरक्की की भी बात कर रहे हैं। यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं का तेजी से विस्तार हुआ है। साल 2000 में छत्तीसगढ़ में केवल एक मेडिकल कॉलेज था, लेकिन आज यह संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

गरीब मरीजों की मुफ्त इलाज की बात करते हुए सीएम साय ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से मरीजों और बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की खासी सुविधा मिल रही है। इसके अलावा सस्ती जेनेरिक दवाइयां आम जनता को राहत प्रदान कर रही हैं।

कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पान मसाला, गुटखा और तंबाकू की वजह से मुंह के कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दांतों की देखभाल और सुंदर मुस्कान देने में डेंटिस्ट की अहम भूमिका होती है। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि इस दिशा में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए।

2047 तक 75 लाख करोड़ जीएसजीपी लक्ष्यः सीएम साय

छत्तीसगढ़ में एम्स की स्थापना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री साय (CM Vishnudev Sai) ने बताया कि साल 1999 में जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री हुआ करते थे, उस समय दिल्ली स्थित एम्स पर पूरे देश के मरीजों का दबाव था। ऐसे में हमने संसद में निवेदन किया था कि छत्तीसगढ़ में भी एम्स की स्थापना कराई जाए। सौभाग्य से 1 नवंबबर 2000 को छत्तीसगढ़ अलग राज्य बना। पहली किस्त में 6 राज्यों को एम्स की सौगात मिली और छत्तीसगढ़ को भी यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई।

पीएम मोदी के संकल्प की बात करते हुए मुख्यमंत्री (CM Vishnudev Sai) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने इसी दिशा में छत्तीसगढ़ विजन 2047 डॉक्यूमेंट तैयार किया और 10 मिशन बनाकर राज्य को आगे बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ का जीएसडीपी करीब 5 लाख करोड़ रुपये है, जिसे साल 2047 तक 75 लाख करोड़ तक पहुंचाने का टारगेट है। और हम इस दिशा में पूरी निष्ठा तथा प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं।

जनजाति बहुल क्षेत्रों में बाइक एंबुलेंस सेवाः स्वास्थ्य मंत्री

हाल में किए गए जीएसटी सुधारों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जीएसटी के स्लैब को घटाकर 5 और 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इस फैसले से व्यापार और कृषि क्षेत्र को तो लाभ मिलेगा ही, व्यावसायिक गतिविधियां भी सरल होंगी। यह पीएम मोदी की दूरदृष्टि को दर्शाता है, जो हमारे देश को आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत बनाएगा।

साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री साय स्वास्थ्य सेवाओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। यहां तक नक्सल प्रभावित और दूरस्थ अंचलों तक गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। अकेले बस्तर में 20 एक्सपर्ट डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है और यह हमारी ही कोशिशों का प्रमाण है कि सुकमा जिले के चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र को एनक्यूएएस सर्टिफिकेट दिया गया है।

जायसवाल ने कहा कि खास पिछड़ी जनजाति बहुल क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट और दुर्गम क्षेत्रों के लिए बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू की जा रही है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ पूरे देश में सबसे अधिक कैशलेस इलाज सुविधा देने वाला राज्य बन चुका है। डेंटल कॉन्फ्रेंस में इंडियन डेंटल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रमुख डॉक्टर अरविंद कुमार, पूर्व प्रेसिडेंट डॉक्टर राजीव सिंह और कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन डॉक्टर वैभव तिवारी सहित बड़ी संख्या में देशभर से आए डेंटिस्ट मौजूद रहे।

Related Post

परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ी, बिजनेसमैन ने लगाया 15 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप

Posted by - July 22, 2021 0
100 करोड़ की वसूली कांड के बाद अब पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ 15 करोड़ की रंगदारी मांगने का…
अजित का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ

अजित का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ और अनुशासनहीनता है : शरद पवार

Posted by - November 23, 2019 0
मुंबई। शिवसेना और एनसीपी की संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में शरद पवार ने कहा कि सरकार बनाने के लिए कांग्रेस, शिवसेना…
P Chidambaram

INX मीडिया मामले में दिल्ली की कोर्ट ने सात अप्रैल को पी चिदंबरम को पेश होने को कहा

Posted by - March 24, 2021 0
नई दिल्ली। INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram)…
PSI

पीएसआई भर्ती घोटाले में लिप्त दो अधिकारियो को राज्य सरकार ने किया निलंबित

Posted by - July 5, 2022 0
बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने सोमवार को पीएसआई (PSI) भर्ती घोटाला मामले में आईपीएस अधिकारी अमृत पॉल को सीआईडी ​​द्वारा गिरफ्तार…