CM Vishnudev Sai

मुख्यमंत्री साय ने दी कांवड़ यात्रियों को शुभकामनाएं

87 0

पंडरिया। भोरमदेव महादेव धाम की ओर श्रद्धा और भक्ति के साथ निकली 151 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा को उस समय विशेष ऊर्जा मिली जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने स्वयं इस यात्रा को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री (CM Vishnudev Sai) ने शनिवार को पंडरिया विधायक भावना बोहरा को फोन कर अमरकंटक से भोरमदेव तक निकाली जा रही कांवड़ यात्रा के लिए मंगलमय कामनाएं प्रेषित कीं। मुख्यमंत्री के इस आत्मीय संदेश से कांवड़ यात्रियों के मनोबल में वृद्धि हुई और यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं में नया उत्साह देखने को मिला।छत्तीसगढ़ी फिल्में

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक भावना बोहरा ने कहा, “माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) द्वारा शुभकामना संदेश प्राप्त होना हम सभी के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। उनके संदेश ने हम सभी को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान की है। मैं उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।”

विधायक बोहरा ने यह भी कहा कि यह कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, आस्था और एकता का प्रतीक है। यात्रा का उद्देश्य छत्तीसगढ़वासियों की सुख-समृद्धि, सामाजिक समरसता और प्रदेश की खुशहाली के लिए सामूहिक प्रार्थना करना है।छत्तीसगढ़ी फिल्में

यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

अमरकंटक से प्रारंभ हुई यह पवित्र यात्रा भक्ति, अनुशासन और उत्साह से परिपूर्ण रही। सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर भोरमदेव की ओर बढ़ते नजर आए। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों द्वारा यात्रियों के स्वागत और जलपान की व्यवस्था की गई। वातावरण “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष से गूंज उठा।

मुख्यमंत्री (CM Vishnudev Sai) का यह gesture न केवल यात्रियों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि राज्य सरकार आस्था से जुड़े आयोजनों के प्रति संवेदनशील और सहायक भूमिका निभा रही है।

Related Post

जेपी नड्डा

कांग्रेस और जेएमएम हमेशा समाज को तोड़ने की करती है बात: जेपी नड्डा

Posted by - December 5, 2019 0
गिरिडीह। झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जमुआ पवित्र नदियों…
CM Vishnudev Sai

मुख्यमंत्री ने बैडमिंटन प्लेयर रितिका ध्रुव से की बात, हर सहयोग का किया वादा

Posted by - November 17, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने धमतरी की रहने वाली मजदूर पिता की बैडमिंटन प्लेयर बेटी रितिका ध्रुव…