मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) से बुधवार को विधानसभा स्थित उनके कार्यालय में विधायक मोतीलाल साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री (CM Vishnu Dev Sai) को बलौदाबाजार जिले के ग्राम खरतोरा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ओपन फिटनेस रन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल ने कार्यक्रम की प्रतीकात्मक टी-शर्ट भी मुख्यमंत्री को भेंट की।
मुख्यमंत्री साय (CM Vishnu Dev Sai) ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ युवाओं को सकारात्मक और अनुशासित जीवनशैली की ओर प्रेरित करने का प्रभावी माध्यम हैं। फिट इंडिया जैसे अभियानों की भावना को ऐसे कार्यक्रम जमीनी स्तर पर मजबूत करते हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि इस फिटनेस रन के दौरान भारतीय सेना, पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को सम्मानित किया जाएगा। इस पर मुख्यमंत्री साय (CM Vishnu Dev Sai) ने पहल की सराहना करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में निरंतर समर्पित जवानों का सम्मान करना पूरे समाज के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।
मुख्यमंत्री (CM Vishnu Dev Sai) ने कहा कि फिटनेस, अनुशासन और देशभक्ति जैसे मूल्यों को एक मंच पर जोड़ने वाले आयोजन स्वस्थ, सशक्त और जागरूक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह कार्यक्रम युवाओं में ऊर्जा, सकारात्मक सोच और राष्ट्रसेवा की भावना को और मजबूत करेगा।

