cm trivendra singh rawat

सत्ता परिवर्तन के सवाल पर बोले त्रिवेंद्र, कहा- नेतृत्व से मिलने आया हूं

813 0
दिल्ली/देहरादून। दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत (cm trivendra rawat) सत्ता परिवर्तन की चल रही अटकलों से बेखबर और बेपरवाह नजर आए। जब पत्रकारों ने उनसे इस बावत सवाल किया तो सीएम ने पहले महिला दिवस पर बधाई देने की बात कही।

 उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली पहुंचते ही मीडिया ने उनसे इसी को लेकर सवालों की बौछार कर दी लेकिन राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी त्रिवेंद्र रावत ने पत्रकारों से ही कह दिया कि आप क्या चला या दिखा रहे हैं मुझे नहीं पता लेकिन मैं दिल्ली में अपने नेतृत्व से मिलने आया हूं। मैंने नेतृत्व से मिलने का समय मांगा है। मुझे जब समय मिलेगा तो मुलाकात होगी।

इस दौरान पहले सीएम त्रिवेंद्र ने महिला दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देता हूं। हमारी महिलाएं सशक्त हों और समाज में सामाजिक और आर्थिक भूमिका में समानांतर खड़ी हों।

सीएम ने कहा कि हमने उत्तराखंड में महिलाओं को लेकर दो बड़े कानून बनाए हैं। सीएम ने इस दौरान घस्यारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए किए गए काम गिनाए। उन्होंने कहा कि हमने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशाओं को 10-10 हजार रुपए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से देने की घोषणा की। महिला समूहों को 15-15 हजार रुपए देने की व्यवस्था की है। सभी महिला मंगल दलों को 15-15 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

पढ़ें- क्या उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार से नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर लगेगा विराम?

आखिर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में किए गए सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया क्या चला या दिखा रहा है मुझे नहीं मालूम। मैं तो अपने नेतृत्व से मिलने आया हूं। मैंने उनसे समय लिया है। वो मुझे समय देंगे तो मैं उनसे मिलूंगा। जब उनसे पूछा गया कि कई और मंत्री और विधायक दिल्ली आए हैं तो मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग दिल्ली आते रहते हैं।

पत्रकार जब सीएम त्रिवेंद्र से बात कर रहे थे तो मुख्यमंत्री बेफिक्र नजर आ रहे थे। राजनीतिक सवालों के जवाब देने से पहले उन्होंने महिला दिवस पर बात करने को प्राथमिकता दी। सीएम त्रिवेंद्र ने महिला दिवस पर जहां मीडिया को 3 मिनट तक जवाब दिया। वहीं सत्ता परिवर्तन के सवाल पर वो सिर्फ 11 सेकंड का जवाब देकर चले गए।

सीएम की पार्टी नेतृत्व के साथ है मीटिंग

दिल्ली में आज शाम को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक भी है। बैठक में इस बात पर फैसला होगा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन किया जाए या फिर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आगामी चुनाव तक बरकरार रखा जाए। इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र की पार्टी नेतृत्व के साथ मुलाकात होगी. सीएम नेतृत्व को राज्य के ताजा हालात के बारे में बताएंगे।

Related Post

Lok Sabha Elections

तीसरे चरण में 10 सीटों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयार उत्तर प्रदेश

Posted by - May 6, 2024 0
लखनऊ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 (Loksabha Elections) के अंतर्गत तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान (Voting)…
ममता बनर्जी

ममता बनर्जी बोलीं- मैंने पीएम मोदी से CAA, NRC और NPR वापस लेने की मांग

Posted by - January 11, 2020 0
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच शनिवार को कोलकाता में राजभवन में मुलाकात…
cm dhami

मुख्यमंत्री धामी से मिले जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रमणि

Posted by - June 13, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से मंगलवार को सचिवालय में मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल…