Teerath Singh Rawat

फटी जींस पर बोले CM तीरथ – पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा

857 0
देहरादून। सीएम तीरथ (CM Tirath Rawat) ने देहरादून में बाल संरक्षण आयोग की ओर से नशा मुक्ति को लेकर आयोजित कार्यकाशा में जींस पहनने को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज के युवा फटी जींस पहनकर सरेआम अपने घुटने दिखाते नजर आते हैं।

 उत्तराखंड के नए नवेले मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत  (CM Tirath Rawat) का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है। देहरादून के एक निजी होटल में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Rawat) नशा मुक्ति को लेकर आयोजित कार्यशाला में शिरकत कर रहे थे।  इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Rawat) मंच पर जैसे ही खड़े हुए। उन्होंने आज की युवा पीढ़ी और संस्कारों पर अपना ज्ञान देना शुरू कर दिया।

फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Rawat) ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी गलत दिशा में जा रही है। जब वह युवा अवस्था में हुआ करते थे या कॉलेज में पढ़ते थे। तब शिक्षकों की एक अलग पहचान होती थी, लेकिन आज की युवा पीढ़ी बेहद अलग दिशा में चल रही है।

कार्यक्रम में सीएम तीरथ सिंह रावत(CM Tirath Rawat) ने अपने साथ हुए एक किस्से का भी जिक्र किया। सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वह पार्टी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राजस्थान से आ रहे थे। अगले दिन करवाचौथ था।

जहाज में अपनी सीट की बगल में बैठी महिला का जिक्र करते हुए तीरथ सिंह रावत(CM Tirath Rawat)  ने कहा कि जब मेरी उनसे बातचीत हुई तो मैंने उनकी तरफ देखा। नीचे बूट से ऊपर देखा तो घुटने फटे हुए थे। हाथ में देखा तो कई कड़े थे लेकिन जब मैंने उनके फटे घुटने और दोनों बच्चों को देखा तो मैंने पूछा बहन जी आपको कहां जाना है। उन्होंने कहा मुझे दिल्ली जाना है। उन्होंने मुझे बताया कि मेरे पति जेएनयू में प्रोफेसर हैं। तीरथ सिंह रावत के मुताबिक महिला एक एनजीओ चलाती है। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि फटे जींस में घुटने दिखाते हुए जब महिला समाज के बीच जाती है तो वह क्या संस्कार देगी?

तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Rawat) ने कहा यह जो वातावरण बन रहा है यह सही नहीं है। यह अंग्रेजों का वातावरण बन रहा है और अंग्रेजों को लोग बढ़िया समझते हैं। सीएम ने कहा कि घर में बच्चों को अच्छे संस्कार दो। जिस बच्चे में संस्कार हैं वह कभी फेल नहीं हो सकता है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Rawat) ने कहा कि आजकल लड़के घुटना फाड़ कर ही अपने आप को बड़ा समझते हैं। लड़कियां भी अब उनकी तरह फटी हुईं जींस से घुटने दिखाती हैं। बहरहाल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह बयान लोगों को यह बताने के लिए दिया है कि बच्चों को संस्कार अच्छे दें, लेकिन उनका यह बयान विवादों में पड़ता दिखाई दे रहा है।

सीएम के बयान पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

वहीं, सीएम के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि व्यक्ति कोई भी हो, हर किसी को भाषा की मर्यादा रखनी चाहिए। गरिमा दसौनी का कहना है कि मुख्यमंत्री जैसे पद पर बैठे किसी शख्स को अमर्यादित टिप्पणी शोभा नहीं देती। मुख्यमंत्री होने से किसी को यह सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता कि वो किसी के भी व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी करे।

Related Post

PM

असम में महाबाहु- ब्रह्मपुत्र जलमार्ग सहित कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री

Posted by - February 19, 2021 0
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को असम को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने…

प्रि‍यंका की राजनीति में इंट्री के बाद पीएम मोदी का हमला

Posted by - January 23, 2019 0
नई दिल्‍ली। प्रियंका गांधी बुधवार यानी आज कांग्रेस पार्टी की महासचिव नियुक्त की गई हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश-पूर्व की जिम्मेदारी…
Governor Gurmeet Singh

राज्यपाल ने सुरक्षाबलों के जवानों से पूछी उनकी कुशलक्षेम, बढ़ाया हौसला

Posted by - May 27, 2023 0
राजभवन नैनीताल/पिथौरागढ़। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) (Governor Gurmeet Singh) शनिवार को जनपद पिथौरागढ़ के दूरस्थ और सीमावर्ती गांव…