Nayab Singh Saini

हिसार में राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां पूरी

128 0

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में 21 जून को होने वाले राज्य स्तरीय 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के भव्य आयोजन के लिए तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

उपायुक्त प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, महाविद्यालय के प्राचार्यों, आयुष योग सहायकों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को हर्षोंल्लास से मनाने के लिए तमाम तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।

10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का थीम योग स्वयं एवं समाज के लिए रखा गया है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व गैर सरकारी सामाजिक संगठनों का आह्वान करते हुए कहा वे इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अधिकाधिक नागरिकों की भागीदारी करवाएं ताकि योग से होने वाले फायदों की बारे में जागरूक हो सकें।

उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले योग साधकों को समारोह में लाने तथा वापिस घर छोड़ने के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त ने कहा कि 19 जून को महाराणा प्रताप स्टेडियम में पायलट रिहर्सल का आयोजन होगा।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के उपलक्ष्य पर इसी दिन योग मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर भी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने सभी अधिकारियों को उनकी ड्यूटी पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाने के निर्देश दिए।

बैठक में हरियाणा योग आयोग के सदस्य नरेश पूनिया, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. धर्मपाल पूनिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

लिसीप्रिया कंगुजम बोली-प्रदूषण मुक्त हो दुनिया, वैश्‍व‍िक नेताओं को लिखा ये संदेश

Posted by - November 15, 2019 0
नई दिल्ली। पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वीडन की पर्यावरण एक्टिविस्ट के रूप में पूरे विश्व में ग्रेटा थनवर्ग ख्याति अर्जित…
दिल्ली हिंसा

दिल्ली हिंसा : सोनिया गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह से मांगा इस्तीफा

Posted by - February 26, 2020 0
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में हुई हिंसा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार…
CM Vishnu Dev Sai

मुख्यमंत्री साय 29 अगस्त को राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को करेंगे पुरस्कृत

Posted by - August 28, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) गुरूवार 29 अगस्त को राज्य खेल अलंकरण समारोह में राज्य के…