CM Nayab Singh Saini

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निकाली तिरंगा यात्रा

116 0

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini ) ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली । मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये रैलियां देशभक्ति और बलिदान की भावना को सच्ची श्रद्धांजलि देने का अवसर हैं।

सैनी (CM Nayab Singh Saini ) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ” आज लाडवा में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं…ये यात्राएं सिर्फ आयोजन नहीं बल्कि देशभक्ति और बलिदान की भावना को सच्ची श्रद्धांजलि देने का अवसर हैं…यह यात्रा सिर्फ तिरंगे की नहीं है, यह हमारी प्रतिज्ञा, शौर्य और स्वाभिमान की यात्रा है। यह यात्रा उन वीर जवानों के लिए है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत का सम्मान, सुरक्षा और प्रतिष्ठा बढ़ाई।”

उन्होंने (CM Nayab Singh Saini ) आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं था बल्कि भारतीय सैनिकों की महान बहादुरी का प्रतीक था।
उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर अपने आप में एक गाथा है। यह सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं था, यह भारतीय सैनिकों की महान वीरता का प्रतीक था। यह मां भारती के माथे का सिंदूर सुरक्षित रखने का संकल्प था। मैं हरियाणा की इस वीर धरती को नमन करता हूं, जहां लाखों युवा भारत माता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। यह तिरंगा यात्रा उन वीर सैनिकों को संदेश है कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। यह तिरंगा यात्रा आज उन सैनिकों की बहादुरी को सलाम करती है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 13 मई को ‘ तिरंगा यात्रा ‘ शुरू की और यह 23 मई तक जारी रहेगी। यात्रा का उद्देश्य भारतीय सैनिकों की वीरता का सम्मान करना और नागरिकों को ऑपरेशन सिंदूर की हालिया सफलता के बारे में सूचित करना है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इससे पहले 21 मई को मुख्यमंत्री सैनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई दी थी तथा सेना के प्रति आभार व्यक्त किया था।

नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सैनी (CM Nayab Singh Saini ) ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में देश के वीर जवानों ने अपनी ही धरती पर आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा ऐतिहासिक फैसला सिर्फ प्रधानमंत्री ही ले सकते थे।

मुख्यमंत्री (CM Nayab Singh Saini ) ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले की निंदा की, जिसमें निर्दोष नागरिक मारे गए। उन्होंने कहा कि इस घटना से देश के लोगों में गहरी ठेस पहुंची है और वे आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। देश की भावनाओं को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णायक कदम उठाते हुए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की, जिसके जरिए हमारे बहादुर सैनिकों ने आतंकवादियों को उनकी ही धरती पर खत्म कर दिया।

Related Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान से चढ़ा सियासी पारा, कहा- कका अभी जिंदा है

Posted by - September 26, 2021 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री बनने के फॉर्मूले को लेकर सियासी घमासान जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और…
CM Vishnudev Sai

मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय

Posted by - October 7, 2024 0
नई दिल्ली / रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) आज साेमवार काे नई दिल्ली के विज्ञान…

श्रीनगर के आतंकी हमले मे 9 नागरिक घायल, ग्रेनेड का हुआ इस्तेमाल

Posted by - August 10, 2021 0
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने मंगलवार को सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में नौ स्थानीय नागरिक…
CM Dhami

उत्तरकाशी मस्जिद विवाद मामले में धामी का एक्शन, एडीएम और डिप्टी एसपी हाटाए

Posted by - November 7, 2024 0
देहारादून। उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी जिले के दो बड़े अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि पिछले दिनों…

चंडीगढ़ बॉर्डर पर किसानों ने किया हंगामा, बैरिकेड तोड़ चंडीगढ़ में घुसकर राजभवन की ओर करेंगे कूच

Posted by - June 26, 2021 0
कृषि कानून को रद्द करने की मांग से शुरू हुए किसान आंदोलन को आज 7 महीने पूरे हो गए हैं।…