CM Fellows

सीएम फेलो के विकास के क्षेत्र में किये जा रहे इनोवेटिव कार्य, बन रहे हैं प्रदेश के लिए मॉडल

75 0

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की दूरगामी सोच और अनूठी पहल के तहत प्रदेश में सीएम फेलोशिप प्रोग्राम (CM Fellowship Programe) शुरू किया था। सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के तहत प्रदेश के सभी आकाक्षांत्मक विकास खंडो में सीएम फेलो (CM Fellows) की नियुक्ति की गई थी, जो आज ग्रामीण विकास के क्षेत्र में इनोवेशन और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में योगदान दे कर नई विकास की नई इबारत लिख रहे हैं। सीएम फेलो (CM Fellows) ग्रामीण स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं विकास कार्यों में अपने सुझाव, जन समस्याओं को सीएम फेलो पोर्टल के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाते हैं, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हो पाती है। साथ ही ब्लाक एवं जिला स्तर पर समस्याएं दूर करने में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं। इनके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से प्रेरित हो कर सीएम फेलो अपने सफल इनोवेटिव प्रयोगों से प्रदेश स्तर पर व्याप्त गंभीर समस्याओं के हल और विकास कार्य के मॉडल प्रस्तुत कर रहे हैं।

संवर्धन सुपर फूड किट के वितरण से दर्ज हुआ बाल कुपोषण में तेज सुधार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में शुरू की गई सीएम फेलोशिप योजना के तहत एटा जनपद के सकीट विकास खण्ड के सीएम फेलो (CM Fellows) डॉ. दिनेश कुमार ने ऐसी ही एक मिसाल पेश की है। दिनेश कुमार ने अपने विकास खण्ड के बच्चों में व्याप्त तीव्र गंभीर कुपोषण (सैम) और मध्यम तीव्र कुपोषित (मैम) बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए संवर्धन सुपर फूड किट के वितरण शुरू करवाया। उन्होंने सीएम योगी के आहार से उपचार के मंत्र को अपनाते हुए जिलाधिकारी महोदय के सहयोग से सकीट में उच्च गुणवत्तायुक्त पुष्टाहार की संवर्धन किट तैयार करवाई। जिसमें आँवला और गुड के लड्डू, जैविक शहद , मशरूम- कार्न सूप, आँवला त्रिफला जीरा जूस, कुकीज और पोषक दलिया को शामिल किया गया। इस सुपर फूड के वितरण का परिणाम अगले छह माह में ही देखने को मिला।

सीएम फेलो (CM Fellows) ने बताया कि जहां सकीट ब्लाक में 2024-25 की पहली तिमाही में 122 सैम और 762 मैम मामले दर्ज किये गये थे। वो साल की तीसरी तिमाही तक आते-आते 67 बच्चे सैम और 539 बच्चों में ही मैम की स्थिति में रह गये, शेष बच्चें समान्य बच्चों की स्थिति में आचुके हैं। बाकि बच्चों की पोषण की स्थिति में भी तीव्र सुधार दर्ज किया गया है। जो कि बाल कुपोषण दूर करने में एक मिसाल बन गया है।

सीएम फेलो (CM Fellows) ने हरदोई के सण्डीला में किया है किचन गार्डेन का इनोवेटिव प्रयोग

इसी तरह हरदोई जनपद के सण्डीला आकांक्षात्मक विकास खण्ड में सीएम फेलो (CM Fellows) किरण कुमारी ने किचन गार्डन का इनोवेटिव प्रयोग किया था। जिसने ग्रामीण महिलाओं के सक्शत्तिकरण के साथ उनके स्वास्थ्य और पोषण की दिशा में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। सीएम फेलो किरण कुमारी ने बताया कि उन्होंने विकास खण्ड में विशेष कर गर्भवती महिलाओं में स्वास्थ्य और कुपोषण की स्थिति को देखते हुए, उन्हें अपने ही घर में पोषक साग-सब्जी उपलब्ध करवाने के लिए किचन गार्डेन बनाने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि मेल जोल संस्था और जिले के एडीपीओ अधिकारी के सहयोग से किचन गार्डेन बनावाये थे। वर्तमान में सण्डीला विकास खण्ड में लगभग 300 किचन गार्डेन चलाये जा रहे हैं। जिससे प्रोत्साहित हो कर जिले में और भी विकास खण्डों के प्रधान अपने गावों में किचन गार्डेन को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

बस्ती जनपद में सिरका-अचार का उत्पादन, बना महिला सशक्तिकरण का आधार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक ब्लाक एक उत्पाद योजना से प्रेरित होकर जनपद बस्ती के व्रिक्रमजोत विकास खण्ड के सीएम फेलो (CM Fellows) शैलेश कुमार उपाध्याय ने अपने ब्लाक के केशवपुर ग्राम पंचायत में सिरका और अचार के उत्पादन बड़े पैमाने पर शुरू करवाया।

उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने शुक्ला सिरका भंडार नाम की एक छोटी सी दुकान शुरू करवायी थी, जो कि वर्तमान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से बड़े पैमाने पर सिरके और आचार का व्यवसाय कर रही है। वर्तमान में लगभग 50 महिलाओं को न केवल रोजगार मिल रहा है एवं उनको प्रतिमाह 6800 रूपये की आय भी प्राप्त हो रही है। सीएम फेलो का ये प्रयास ब्लाक की महिलाओं का आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण का कार्य कर रही है।

Related Post

cm yogi

उत्तर प्रदेश सरकार हर सेक्टर के लिए ला रही है नयी पॉलिसी: सीएम योगी

Posted by - November 3, 2022 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उद्यमी महासम्मेलन-2022 में शामिल हुए। कृषि आधारित…
Self-imposed lockdown

‘सेल्फ इम्पोजड लॉकडाउन’ व टीकाकरण संक्रमण को देगा मात, बनेगा सुरक्षा कवच

Posted by - January 7, 2022 0
लखनऊ। दूसरे प्रदेशों के मुकाबले दैनिक केसों की संख्‍या यूपी में कम है इसके बावजूद प्रदेश सरकार पूरी तौर पर…
CM Yogi

काशी और तमिलनाडु के संबंधों के केंद्रबिंदु हैं दो ज्योतिर्लिंग: सीएम योगी

Posted by - November 19, 2022 0
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने काशी तमिल संगमम (Kashi Tamil Sangamam) का विधिवत उद्घाटन शनिवार को बीएचयू के…
Swachhta Pakhwada

हाथ धोने के फायदों से परिचित हुए 1.32 लाख परिषदीय विद्यालयों के 1.40 करोड़ नौनिहाल

Posted by - September 3, 2024 0
लखनऊ। योगी सरकार, एक से 15 सितम्बर तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ (Swachhta Pakhwada) मना रही है। पहली सितम्बर को ‘स्वच्छता शपथ’…